Editor – Dinesh Bharadwaj
बिल्डिंग भारत – जयपुर संस्करण का आयोजन
जयपुर, 09 दिसम्बर, 2021। टेक्नोलॉजी इनोवेशन और नई निर्माण सामग्री पर चर्चा करने के लिए एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) की ओर से आज यहा आईटीसी राजपुताना में जयपुर संस्करण का आयोजन किया गया जो राजस्थान में निर्माण के विकास में मदद करती है। एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) भारत में निर्माण उद्योग के प्रभावशाली लोगों के लिए इस प्रकार की सेमीनार्स और कार्याशालाओं का आयोजन करती है। बिल्डिंग भारत के जयपुर संस्करण का आयोजन बांगड़ सीमेन्ट के सहयोग से किया गया।
इस सेमीनार का उद्धघाटन श्रीमती शुभम चौधरी, लेबर कमिश्नर, डिपार्टमेंट ऑफ लेबर, राजस्थान सरकार ने किया।
बिल्डिंग भारत के जयपुर संस्करण राजस्थान के ठेकेदारों और सिविल इंजीनियर्स को श्रम कानूनों, निर्माण स्थलों में सुरक्षा मानकों का उपयोग, भूकम्प प्रतिरोधी भवन निर्माण प्रथाओं और प्रदेश में मजबूत इमारतों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए सीमेंट के चयन के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने पर केन्द्रित है।
इस अवसर पर ट्रस्टी एवं एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) के महानिदेशक रजनीश दासगुप्ता ने कहा ‘‘ राजस्थान जो कि अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों की वजह से जाना जाता है, अब धीरे-धीरे पूर्व बुनियादी ढांचे के विकास का गृह स्थल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न दुबई एक्सपो में राज्य में 45,000 करोड़ रुपए के अंतराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित किया जाना सरकार की इसके प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक मजबूत बुनियादी ढांचा उद्योगों में विकास को समन्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस उद्देश को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) को बिल्डिंग भारत के जयपुर संस्करण को पेश करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। बैठक में उपस्थित होने वाले लोग राजस्थान के निर्माण उद्योग से प्रभावित लोगों को एक साथ लाएंगे। बिल्डिंग भारत जयपुर संस्करण जयपुर के ठेकेदारों और सिविल इंजीनियरों को न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से बल्कि निर्माण सामग्री और सुरक्षा मानकों में नवाचारों से परिचित कराने के लिए समर्पित है, जिन्हें विश्व स्तर पर स्वीकार और अपनाया जा रहा है।‘‘
इस अवसर पर बांगड सीमेन्ट के ज्वाइंट प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) सुमित मल्होत्रा ने कहा,‘‘ठेकेदार किसी भी निर्माण उद्योग का आधार स्तम्भ होते हैं और उनकी प्रेक्टिस सम्बन्धी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता मानाकों को बदल सकती हैं। सबसे हरित उत्पादों (ग्रीन प्रोडेक्ट) तैयार करने में बांगड़ सीमेन्ट इस उद्योग में सबसे अग्रणी है तथा एक आत्मनिर्भर और नया भारत बनाने के लिए कई तकनीकी नवाचारों की पेशकश करता है।‘‘
उन्होंने कहा ऑनसाइट परियोजना सुरक्षा और दुर्घटना मुक्त साइट नई सामान्य होती जा रही है। सुरक्षा पिरामिड के अनुसार, साइट पर 33,000 के करीब चूक की वजह से ऑनसाइट मौत हो जाती है। कोई असुरक्षित साइट प्रक्रिया से आगे नहीं बढ़ सकता है।
मल्होत्रा का कहना था एक बहुत ही महीन उत्पाद बहुत खराब परिणाम दे सकता है यदि इसे ठीक से उपयोग नहीं किया जाता है। सुंदर भारत के निर्माण के लिए उच्च कौशल वाले श्रमिकों की आवश्यकता होती है और बांगड़ सीमेंट इसे सुधारने के लिए पिरामिड में सबसे नीचे के व्यक्ति के साथ काम कर रहा है।
उपभोक्ता तेजी से जागरूक हो रहे हैं और डिलीवर्ड होम्स और ऑफिसेज की मांग कर रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के साथ, भूकम्प की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसलिए उपभोक्ता भूकम्प प्रतिरोधी भवनों की मांग कर रहे हैं। इसके लिए ठेकेदारों द्वारा बेहतर निर्माण ज्ञान और प्रथाओं की आवश्यकता होती है।
कहते है न कि ‘‘मनुष्य बदलो और दुनिया बदल जाएगी‘‘ और यही बात हमारे ठेकेदार भाइयों पर भी लागू होती है जो सुंदर भारत का निर्माण करते हैं।‘‘
आनन्द सारस्वत, प्रेसीडेंट, कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा ‘‘किसी भी राज्य में निर्माण उद्योग का विकास आखिरकार एक मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास की राह बताता है। तकनीकी रूप से मजबूत एक निर्माण उद्योग जो नवीनतम नवाचार और विकासों के समान है, राजस्थान में औद्योगिक और रियल एस्टेट के विकास में हाल के प्रगति को देखा जाए तो यह समय की जरूरत बन गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में निर्माण की बेहतरी के लिए कार्यरत कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान प्रदेश के कॉन्ट्रेक्टर्स के सामूहिम विचारों, मुद्दो और समाधान का प्रतिनिधित्व करता है। विभिन्न श्रम कानूनों और मुद्दों, सुरक्षा मानकों, भूकम्प रोधी निर्माण डिजाइन्स और विकास पर चर्चा करने के लिए बिल्डिंग भारत जयपुर संस्करण के तहत प्रभावशाली लोगों के साथ चर्चा करने के लिए आयोजित इस सेमीनार में एसोसिएशन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर इण्डस्ट्री (इण्डिया) और बांगड़ सीमेन्ट के साथ राजस्थान के निर्माण के विकास के लिए साझेदारी करते हुए हमें खुशी हो रही है।‘‘