एडिटर – दिनेश भारद्वाज
जयपुर, 17 दिसम्बर। हावड़ा कोलकाता के हावडा 10 दिसम्बर से आयोजित हुई तीन दिवसीय के-1 प्रोफेशनल एंड एमेच्योर नेशनल चौंपियनशिप में राजस्थान ने चार गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते। प्रतियोगिता में राजस्थान आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें किकबॉक्सिंग पुरुष वर्ग के जूनियर वर्ग में लकी सैनी 54 केजी नितेश पालीवाल 85, निर्मल चौधरी 80केजी शौर्य प्रताप 80केजी और गोविंद सिंह 51केजी में खेले, और प्रोफेशनल बॉक्सिंग में सीनियर वर्ग में अमन सैनी 54केजी सुशील शर्मा 58केजी तथा महिला महिला वर्ग सीनियर में सीमा बुनकर ने 48 केजी वर्ग में राजस्थान के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें जूनियर वर्ग में लकी सैनी ने गोल्ड मेडल व सीनियर वर्ग मै जतिन सैन में गोल्ड मेडल शौर्य प्रताप ने सिल्वर मेडल और निर्मल चौधरी ने गोल्ड मेडल, नितेश पालीवाल गोल्ड मेडल तथा गोविंद सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया, तथा प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अमन सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल किया और अपने राज्य को नेशनल में ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाने की कोशिश की, जिसमें राजस्थान के-1 एसोसिएशन के जरनल सेक्रेटरी मिस्टर राकेश कुमार बुनकर ने अपनी अहम भूमिका निभाई तथा राजस्थान को 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल मिले।