Healthjobs.One नर्सिंग सम्मेलन ने नर्सिंग स्टाफ के लिए पेश किए सर्वश्रेष्ठ अवसर, यह मंच हेल्थकेयर पेशेवरों को एक ही मंच पर लाया

नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2021: एशिया के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऐड-टेक ब्राण्ड मेडवर्सिटी की पहल और भारत के एकमात्र हेल्थकेयर जॉब पोर्टल- Healthjobs.One ने दिल्ली ने नर्सिंग कम्युनिटी के लिए एक विशेष सम्मेलन ‘न्यू फ्रन्टियर्स इन नर्सिंग- सस्टेन्ड ग्रोथ एण्ड अर्पोच्युनिटीज़’ का आयोजन किया। नर्सें हेल्थकेयर सिस्टम का केन्द्र हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए मेडवर्सिटी के सीईओ जेराल्ड जयदीप ने देश में नर्सों के करियर के बारे में बात करते हुए सत्र की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि समुदाय में प्रशिक्षित एवं कुशल नर्सों की उपलब्धता से हेल्थकेयर में बेहतर परिणाम पाए जा सकते हैं।

हेल्थकेयर एवं नर्सिंग क्षेत्र से जाने-माने प्रवक्ताओं ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन प्रवक्ताओं में शामिल थेः

प्रोफेसर (डॉ.) बिमला कपूर- चेयरपर्सन, नेशनल नर्सिंग कमीशन

विनोद कृष्णा कुट्टी- नर्सिंग डायरेक्टर, मेदान्ता द मेडिसिटी

नोमिता सरकार- हैड ऑफ नर्सिंग सर्विसेज़, मणिपाल, हॉस्पिटल्स

शालु कक्कड़- वाईस प्रेज़ीडेन्ट, रिक्रूटमेन्ट एण्ड ऑपरेशन्स, अपोलो एजुकेशन यूके

मैरीलाईन फ्लिन्सी- नर्सिंग प्रिंसिपल, अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग और हेल्थकेयर से जुड़े मुख्य विषयों पर चर्चा की गई जैसे कार्यबल एवं विविधता के द्वारा मरीज़ों के उपचार के परिणामों में सुधार लाना, आज के नर्स लीडर्स के लिए सामरिक अनिवार्यताएं, भारत में नर्सिंगः उज्जवल भविष्य, मैनपावर की सही उपयोगिता, नर्सिंग शिक्षा में उभरते रूझान आदि।

100 से अधिक वरिष्ठ एवं मध्यम स्तर के हेल्थकेयर लीडरों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया और तकरीबन 3000 मेहमान यूट्यूब के लाईव सत्र में आए। नर्सिंग सम्मेलन के दौरान इस विषय पर चर्चा की गई कि पिछले साल के दौरान नर्सिंग में क्या बदलाव आए हैं और नर्सिंग के विकास की बात करें तो इसका भविष्य कैसा होने वाला है। मौजूदा नर्सिंग स्पेस के गहन विश्लेषण के साथ-साथ इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया।

सम्मेलन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए जेराल्ड जयदीप, सीईओ-मेडवर्सिटी ने कहा, ‘‘Healthjobs.One नर्सिंग सम्मेलन ने हेल्थकेयर सिस्टम के प्रतिनिधियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया, जहां उन्हें इस उद्योग की खामियों और इनके समाधानों के बारे में चर्चा करने का मौका मिला। नर्सिंग पेशेवर, जो स्वास्थ्ससेवा प्रणाली की रीढ़ हैं, उन्हें  एक समान अवसर उपलब्ध कराना इस मंच का मुख्य उद्देश्य है। सम्मेलन के दौरान नर्सिंग पेशेवरों के लिए सपोर्ट प्रोग्रामों के विकास, स्टाफ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए टीम आधारित मॉडलों, कम्युनिकेशन के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग और ऑप्टिमाइज़्ड केयर  डिलीवरी जैसे पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया।’

 

प्रोफेसर (डॉ.) बिमला कपूर- चेयरपर्सन, नेशनल नर्सिंग कमीशन ने कहा, ‘‘Healthjobs.One नर्सिंग सम्मेलन ने स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों और हेल्थकेयेर जॉब मार्केट के बीच सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क को बढ़ावा दिया है। सम्मेलन के दौरान इस विषय पर रोशनी डाली गई कि कैसे नर्सिंग पेशेवर हेल्थकेयर सिस्टम का सबसे अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी भर्तियो को बढ़ाने, उनकी हेल्थ फानैंन्सिंग, उनके कौशल एवं प्रशिक्षण पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को नर्सों के विकास की संभावनाओं, इस क्षेत्र में मौजूद व्यवहारिक अवसरों तथा बेहतर योजना के बारे में जानने का अवसर मिला।’

 

About Manish Mathur