Editor- Manish Mathur जयपुर, 24 दिसंबर 2021 ।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल
अम्मू ने जयपुर में राष्ट्रीय
पदाधिकरी एवं प्रदेश प्रभारी की एक
बैठक में प्रेस वार्ता में उपस्तिथ सभी
पदाधिकरिओ के बीच बोलते हुए कहा
करनी सेना एक सामाजिक रजिस्ट्रड
संघठन है जो वर्ष 2018 से सर्व जाती
समाज के लोगो को साथ में लेकर समाज
हित में बड़ा कार्य कर रही है !
हमारे धर्म शास्त्रों की बेअदबी
छींटाकशी सहन नहीं होगी बहन बेटिओ
की लाज रखना और उनकी रक्षा करना
ही करनी सेना का धर्म है और सार्वजनिक
स्थानों पर खुले में सड़को पर बैठकर नमाज
पढ़ने जैसे कार्यका करनी सेना लोकतान्त्रिक
तरीके से विरोध करती है
पिछले दिनों कोरोना काल के समय
हजारो परिवारो को सहायता पहुंचाने का
कार्य कर संघठन ने समाज हित में बड़ी
मिसाल कायम करी है क्षत्रिय धर्म सभी
समाज की रक्षा सेवा और महिलाओं के
हितो के लिए वचन बद्ध है क्षत्रिय का
कार्य केवल एक समाज के लिए नहीं वरन
सभी समाज को साथ में लेकर खड़ा हुआ
है संघठन का कार्य देश के बाईस राज्यों
में वर्तमान में कार्यरत है और समाज
को एक सही दिशा देने का कार्य करने के
साथ समाज को तोडना नहीं वरन उन्हें
जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है इस पर प्रमुख
रूप से कार्य कर रहा है ! दिनों दिनों बढ़
रही बेरोजगारी पर महिलाओं को आत्मा
निर्भर और स्व-रोजगार के साधन देकर
मातृ शक्ति का कल्याण पर भी कार्य करेंगे
जब जब भी केसरिया बाने और हमारे
इतिहास पर दुस्ट प्रवति के लोग आँख
उठाएंगे सभी समाज मिलकर उन्हें
लोकतान्त्रिक तरीके से सबक सिखाएंगे।