राष्ट्रीय,11 जनवरी 2022: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक, टाटा पावर ने एसएंडपी ग्लोबल के हाल ही में जारी कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) परिणामों में भारतीय बिजली क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच उच्चतम स्कोर हासिल किया।
भारत में सबसे प्रगतिशील और पसंदीदा हरित ऊर्जा ब्रांड बनने के लिए कंपनी के फोकस पर बल देते हुए, टाटा पावर ने सभी ईएसजी मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जैसे कि एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस। इसने100 में से 67 स्कोर किया है, जो औसत विश्व विद्युत उपयोगिता क्षेत्र (भारतीय और वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं दोनों को मिलाकर) 38 के स्कोर से काफी अधिक है।
एस एंड पी ग्लोबल सीएसए, 1999 से कंपनियों की स्थिरता प्रथाओं का वार्षिक मूल्यांकन है और कंपनियों की स्थिरता प्रथाओं का एक विश्वसनीय प्रतिबिंब रहा है। इस आकलन में दुनिया भर की 10,000 से अधिक कंपनियों का उद्योग-विशिष्ट और वित्तीय रूप से भौतिक मुद्दों पर मूल्यांकन किया गया था।
“हम एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में इस तरह के उत्साहजनक स्कोर हासिल करने से खुश हैं। यह एक ऐसे संगठन के निर्माण की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का एक प्रमाण है जो सही मायने में #DoGreenके सिद्धांत पर खरा उतरता है और एक स्वच्छ ऊर्जा संचालित भविष्य में ट्रांजिशन पर केंद्रित है।” उक्त बातें डॉ. प्रवीर सिन्हा, सीईओ और प्रबंध निदेशक, टाटा पावर ने कही।
ईएसजी पर टाटा पावर प्रमुखता से ध्यान देता है और यह कंपनी की व्यावसायिक रणनीति में एकीकृत है। यह भारत की पहली विद्युत कंपनी है जो 2045 से पहले भारत में ‘कार्बन तटस्थता’ के लिए प्रतिबद्धहै और यह एकमात्र भारतीय पॉवर कंपनी है जिसने डब्ल्यूबीसीएसडी और 10 अन्य प्रमुख वैश्विक विद्युत कंपनियों के साथ पावर यूटिलिटीज के लिए पहले एसडीजी रोडमैप का सहनिर्माण किया है। इसने वर्ष 2030 तक वाटर न्यूट्रैलिटी और ज़ीरो वेस्ट टू लैंडफिल हासिल करने के लिए स्पष्टरोडमैप भी तैयार किया है।
टाटापावरकार्बनफूटप्रिंटऔरजीवाश्मईंधनआधारितसंसाधनोंपरनिर्भरताकोकमकरनेकीप्रतिबद्धताकेसाथप्रौद्योगिकीकोअपनानेमेंअग्रणीरहाहै।कंपनीनेअक्षयउत्पादनऔरकंज्यूमर-फेसिंगव्यवसायोंपरध्यानकेंद्रितकियाहैजिससेभारतीयसोलररूफटॉप, सोलरपंप्स, माइक्रोग्रिड, ईवीचार्जिंगऔरहोमऑटोमेशनजैसेग्रीनचॉइसेजअपनासकें।यहभविष्यकेलिएतैयारस्मार्टसमाधानबनानेऔरअपनेवितरणनेटवर्कऔरग्राहकआधारकोव्यापकबनानेकेअवसरोंकोभीउपयोगमेंलारहाहै।
टाटा पावर ने प्रमुख ईएसजी फोकस क्षेत्रों की पहचान की है जैसे रिन्यूएबल फूटप्रिंट्स, कार्बन उत्सर्जन, संसाधन उपलब्धता, अपशिष्ट प्रबंधन और जैव विविधता। यह साइंस-बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव (एसबीटीआई) के अनुरूप अपना उत्सर्जन कम करने के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टाटा पावर का मूल्यांकन ईएसजी रिस्क असेसमेंट एंड इनसाइट्स लिमिटेड (ईएसजी रिस्क। एआई) द्वारा किया गया था और इसे भारतीय बिजली क्षेत्र में ईएसजी प्रकटीकरण पर एक अग्रणी कंपनी के रूप में पहचाना गया है। इसे ईटी-फ्यूचर स्केप 8वें सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स रिपोर्ट में टॉप 10 सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर रिस्पॉन्सिबल बिजनेस रैंकिंग में स्थान मिला है। टाटा पावर ने भारतीय बिजली क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच क्रिसिल के ईएसजी स्कोर में सर्वोच्च स्कोर हासिल किया।