एडिटर – दिनेश भारद्वाज
फेंस श्रेणी में ‘नोटवर्दी वाटर एफिशियंट यूनिट’ की उपाधि हासिल की
जयपुर। कार्ल्सबर्ग इंडिया की अलवर ब्रुअरी को प्रतिष्ठित ‘सीआईआई नेशनल अवार्ड फॉर एक्सिलेंस इन वॉटर मैनेजमेंट 2021′ से पुरस्कृत किया गया है। इसे वेस्टवाटर में कटौती, पुनः इस्तेमाल और पुर्नचक्रीकरण तथा प्राकृतिक संसाधनों के ऑप्टिमाईज़ेशन के लिए ‘विदिन द फेंस’ श्रेणी में ‘नोटवर्दी वाटर एफिशियंट यूनिट’ की उपाधि दी गई है।
कार्ल्सबर्ग इंडिया ब्रुअरीज़ में हम अपने ‘टुगैदर टुवार्ड्स जीरो’ कॉन्सेप्ट के अनुरूप निरंतर प्रभावशाली वाटर मैनेजमेंट की ओर पूरी तरह से सहयोगात्मक दृष्टिकोण का क्रियान्वयन कर हर बार वाटर ऑप्टिमाईज़ेशन का प्रयास करते हैं।
यह अवार्ड सीआईपीएल द्वारा प्रभावशाली वाटर मैनेजमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ विधियों को स्थापित करने में नेतृत्व, दूरदर्शिता और प्रयासों के लिए सीआईआई से मिले सम्मान का संकेत है। प्रभावशाली जल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अलवर ब्रुअरी ने काफी मजबूत व्यवस्था कर रखी है। यह यूनिट अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी द्वारा भूमिगत व सतही जल के प्रदूषण को रोकने के उपाय कर रही है।