Editor-Manish Mathur
माउंट आबू 19 फरवरी 2022 – जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबू रोड़ द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों के जीर्णोध्दार एवं आधुनिकीकरण हेतु उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री कनिष्क कटारिया के मार्गदर्शन में एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड एवं एच.जी. फाउंडेशन के सी.एस.आर. सहयोग से जनजाति छात्रावास रूपांतरण परियोजना का शुभारंभ राजकीय राणा पुंजा आश्रम छात्रावास आमथला में डॉ. विजय व्यास (निदेशक – मोइनी फ़ाउंडेशन), श्री गोपाल कौशिक (संस्था प्रधान एच. जी. स्कूल आबू रोड़), डॉ. मनोहर सिंह (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबू रोड़), श्री मानसिंह चौधरी (वार्डन आमथला), अनुराग जैन (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – मोइनी फ़ाउंडेशन) की उपस्थिती में किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री कटारिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आबूरोड (जिला-सिरोही, राजस्थान) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान जनजाति छात्र-छात्राओं के समग्र विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन हेतु सिरोही जिले में 20 छात्रावासों (आश्रम एवं खेल छात्रावास) का संचालन किया जा रहा है I इन छात्रावासों में निवासरत लगभग 2000 विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु विशेष कोचिंग, शैक्षणिक भ्रमण, मासिक स्वास्थ्य परिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है I यह परियोजना गुणात्मक शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभिनव पहल है I
परियोजना के क्रियान्वयन सहयोगी मोइनी फाउंडेशन के निदेशक डॉ विजय व्यास ने बताया की उक्त परियोजना के प्रथम चरण में दो आश्रम छात्रावासों (आमथला एवं सियावा) का चयन किया गया है I उपरोक्त छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं जैसे छात्रावास भवन की मरम्मत एवं रंग-रोगन, नए कक्षों का निर्माण, उपलब्ध कक्षों में उचित प्रकाश एवं पंखों की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं प्रसाधन, खेल मैदानों का विकास एवं खेल-सामग्री की उपलब्धता, स्मार्ट-क्लास एवं डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना एवं संचालन, पौधारोपण एवं पर्यावरण सरंक्षण आदि का विस्तार कर इन्हें मॉडल-छात्रावास के रूप में विकसित किया जायेगा I
परियोजना के सी.एस.आर. सहयोगी एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री गोपाल कौशिक ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक परिवेश की भूमिका पर प्रकाश डाला I जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबू रोड़ के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोहर सिंह एवं आमथला छात्रावास के वार्डन श्री मानसिंह चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया I