जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 15वें संस्करण की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर

Editor- Manish Mathur

जयपुर, 17 फरवरी। 5 से 14 मार्च 2022 को आयोजित होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 15वें संस्करण के साथ, एक बार फिर से गुलाबी नगरी में दस्तक देने को तैयार है| यह आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में होगा।

इस अद्भुत फेस्टिवल की हर सुबह दिल को सुकून देने वाले प्रात: संगीत के साथ होगी| 10 से 14 मार्च 2022 के ऑन-ग्राउंड फेस्टिवल का पहला दिन, दिल्ली के हिदुस्तानी शास्त्रीय गायक उज्जवल नागर के नाम रहेगा| दूसरे दिन की शुरुआत, इंडियन क्लासिकल गायिका व गीतकार आस्था गोस्वामी के सुरों से होगी| आस्था 17 भिन्न भारतीय भाषाओँ में गायन करती हैं| फेस्टिवल के तीसरे दिन, द आह्वान प्रोजेक्ट प्रस्तुति देगा, जिसमें संगीतमयी कहानी के माध्यम से प्रेम, मानवता और करुणा को दर्शाया जायेगा|

फेस्टिवल की चौथी सुबह, डगर घराना की शास्त्रीय गायिका, श्रीमति सोमबाला कुमार, अपने सुरों से श्रोताओं को मुग्ध करेंगी| ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो’ के अंतिम दिन, अकादमिक और संगीतकार प्रिया कानूनगो, भारत की विविधताभरी संगीतमयी विरासत की प्रस्तुति देंगी|

संगीतमयी सुबहों के साथ, सबके चहेते लिटरेरी फेस्टिवल में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में, एक खूबसूरत हेरिटेज इवनिंग का आयोजन होगा| इस ख़ास शाम में शास्त्रीय सुरों की मल्लिका और पंडित कुमार गंधर्व की बेटी व शिष्या, कलापनी कोमकली प्रस्तुति देंगी| इस हसीं शाम को और भी हसीं बनाने के लिए, कत्थक-नाट्य, स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज की भूतपूर्व शिष्या, अदिति मंगलदास कत्थक के रंग बिखेरेंगी|

शाम का अंत, आर्क स्कूल ऑफ़ डिजाइन, जयपुर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत, एक फैशन शो से किया जायेगा| 2000 के दशक में स्थापित, आर्क स्कूल ऑफ़ डिजाइन अपने कोर्स के माध्यम से, उद्यमिता और दक्षता पर जोर देता है|

About Manish Mathur