एडिटर – दिनेश भारद्वाज
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक नई मुहिम की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से की गई है साथ ही इस दिन को इस मुहिम की शुरुआत के साथ ही सेलिब्रेट भी किया गया। मुहिम की शुरुआत अनंत योगालया की ओर से की गई है जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग सेंटर पर शुरू की गई है ताकि महिलाएं खुद की सुरक्षा तो कर ही सके साथ ही असामाजिक तत्वों को सबक भी सीखा सके। योगालया के सीईओ संजू मीणा ने बताया कि उनके सेंटर पर योगा की ट्रेनिंग पहले दी जा रही है तो वहीं, अब सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी निशुल्क दी जाएगी उधर, योगालया की फाउंडर श्रुति कृष्ण ने बताया कि देश और प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब सामाजिक कार्यकर्ता भी इस जंग में मुकाबले को तैयार हो गए है। ताकि कानून पर पूरी तरह से निर्भर होने की बजाय खुद की सुरक्षा को माकूल किया जा सके। इसी मकसद से बालिकाओं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जा रहे है।
योग और सेल्फ डिफेंस शिक्षकों सहित 30 महिलाओं का किया सम्मान।
अनंत योगालया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तीस महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर मुख्य अतिथि रही। तो वहीं, इस दौरान मिस राजस्थान 2022 नेहा विजयवर्गीय, इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर सहित 30 महिलाओं को सम्मान से नवाजा गया।