एआरएल के इंजीनियर्ड स्टोन प्लांट का जयपुर में शुभारंभ

फाइबर सीमेट प्रोडक्ट्स के उत्पादन की अग्रणी कंपनी एआरएल इंफ्राटेक लिमिटेड के इंजीनियर्ड स्टोन प्लांट का आज रीको औद्योगिक क्षेत्र बगरू में कम्पनी चेयरमैन श्री नन्दकिषोर जैन के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद जैन ने बताया की कम्पनी ने अपनी विस्तार की योजनाओं को साकार करते हुए लगभग 155 करोड़ की लागत वाले इस प्लांट की स्थापना इटली की विश्वविख्यात कंपनी ब्रिटॉन से मशीनरी एवं तकनीक आयात कर के की है। श्री जैन ने बताया कि इंजिनियर्ड स्टोन के प्लांट की स्थापना में लगभग डेढ़ साल का समय लगता है लेकिन कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद टीम एआरएल एवं ब्रिटोन इटली की सर्विस टीम के अथक प्रयासों से यह प्रोजेक्ट एक साल की अवधि में ही पूरा कर संचालित कर दिया है।

कंपनी के डायरेक्टर अंकित जैन ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन 400 स्लैब्स का उत्पादन किया जा सकता है जिसमें उच्च क्वालिटी के क्वार्ट्ज पाउडर और रेजिन्स से ब्रिटॉनए इटली तकनीक द्वारा मार्बल एंड ग्रेनाइट से भी अधिक आकर्षक एवं मजबूत स्लैब्स का उत्पादन किया जाएगा। जिसका उपयोग मुख्यतः किचन काउंटरटॉप, वॉल क्लैडिंग एवं फर्नीचर टॉप के लिए किया जाता है। एआरएल ये उत्पाद प्रमुखत पश्चिमी एवं यूरोपीयन देशों में निर्यात करेगी।

कम्पनी ने अपने पुराने उत्पाद ए.सी. शीट्स एवम पाईप्स का उत्पादन भी 1,60,000 मीट्रिक टन से 2,40,000 मीट्रिक टन बढाया है।

वर्तमान में कनाडा की कम्पनी मैसर्स फाइबरोटेक इनोवेषन के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता के नॉन-एस्बेस्टोस प्रेषर पाइप का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। जिसका निर्यात सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

कम्पनी का निकट भविष्य में अपने इंजीनियर्ड स्टोन प्लांट के विस्तार का एवं नॉन एस्बेस्टोस शीट्स बनाने का भी प्लान है।

About Manish Mathur