बाउंस इन्फीनिटी ने ईवी बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के लिए ग्रीव्ज़ रीटेल के साथ की साझेदारी

बैंगलुरू, 21 मार्च 2022ः बैटरी ऐज़ अ सर्विस उपलब्ध कराने वाली भारत की पहली ओईएम बाउंस इन्फीनिटी ने ग्रीव्ज़ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन उपलब्ध कराने हेतु देश की अग्रणी विविध इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्ज़ कॉटन के रीटेल बिज़नेस डिविज़न ग्रीव्ज़ रीटेल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के साथ, ग्रीव्ज़ रीटेल बाउंस इन्फीनिटी के बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के साथ जुड़ने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए बैंगलुरू शहर को चुना है।

इस साझेदारी के तहत कंपनी ने देश के विभिन्न हिस्सों में 10 शहरों को चुना है। इनमें से हर शहर में लास्ट माईल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए 300 बैटरी स्वैप स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बैटरी स्वैपिंग सर्विस इलेक्ट्रिक दोपहिया (एम्पियर) और तीन पहिया (बी2बी और बी2सी सेगमेन्ट) दोनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एम्पियर के सभी लोकप्रिय मॉडल्स जल्द ही बीएएएस के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे।

इस उद्यम के माध्यम से ग्रीव्ज़ रीटेल मल्टीब्राण्ड स्मार्ट मोबिलिटी विकल्पों की व्यापक रेंज के साथ ईवी सिस्टम को बढ़ावा देगी तथा उपभोक्ताओं के लिए सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं में सुधार लाएगी। देश भर में अपने रीटेल बिज़नेस नेटवर्क के माध्यम से व्यापक 3एस (सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर आउटलेट्स) के साथ ग्रीव्ज़ रीटेल असंगठित क्षेत्र को संगठित बनाने के लिए प्रयसरत है, ताकि ये क्षेत्र ज़्यादा दक्षता के साथ काम कर सके।

साझेदारी के बारे में बात करते हुए विवेकानन्द हल्लाकेरे, सह-संस्थापक एवं सीईओ, बाउंस ने कहा, ‘‘बाउंस और ग्रीव्ज़ रीटेल किफ़ायती एवं स्थायी समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें खुशी है कि एम्पियर हमारे पार्टनर्स में से एक है, जो हमारे बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। इससे बड़ी संख्या में भारतीय लोग बीएएएस से युक्त किफ़ायती परिवहन समाधानों का लाभ उठा सकेंगे।’’

इस मौके पर वायवीएस विजय कुमार, सीईओ- ग्रीव्ज़ रीटेल, ग्रीव्ज़ कॉटन ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सहज ड्राइव का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाउंस इन्फीनिटी के साथ यह साझेदारी हमारी सेवाओं के विस्तार में तथा ईवी स्पेस में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बनाने में मदद करेगी।’’

यह स्मार्ट सोल्युशन बड़े पैमाने पर रिहायशी परिसरों, पेट्रोल पम्प, रेस्टोरेन्ट्स, कैफ़े, को-लिविंग स्पेसेज़, कॉर्पोरेट कार्यालयों, किराना स्टोर्स आदि पर उपलब्ध होगा; जो ग्रीव्ज़ द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मददगार साबित होगा।

बाउंस इन्फीनिटी के स्वैपिंग स्टेशन, ईंधन स्टेशन के सिद्धान्त पर काम करते हैं। इन्फीनिटी बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों में पहले से चार्ज की गई और रैडी-टू-गो बैटरियां होती हैं, उपभोक्ता अपनी खाली बैटरी लाकर कुछ ही मिनटों में इसे आसानी से स्वैप कर सकते हैं। इस इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ उपभेाक्ताओं को अपना इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं तिपहिया वाहन चार्ज करने के लिए लम्बी कतारों में इंतज़ार नहीं करना पड़ता, इस तरह वेे स्कूटर चार्ज करने की चिंता से मुक्त हो जाते हैं।

ग्रीव्ज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ यह इंटीग्रेशन पहले से पूरा हो चुका है और जल्द ही ग्रीव्ज़ के अन्य मॉडलांे के लिए भी उपलब्ध होगा।

बाउंस इन्फीनिटी के स्वैप स्टेशन इंटरऑपरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए है। बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क विभिन्न प्रकार के वाहन सेगमेन्ट्स, ब्राण्ड्स और मॉडल्स को सपोर्ट करता है। यह नेटवर्क आधुनिक तकनीक के साथ भविष्य के लिए अनुकूल है और लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ है। बाउंस इन्फीनिटी ने शहर में हर स्थान पर एक किलोमीटर के दायरे में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी अगले 12-24 महीनों में दस लाख से अधिक स्कूटरों के लिए सशक्त स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। कंपनी ने इस इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए नोब्रोकर, पार्क प्लस, रैडीअसिस्ट, किचन्सएट, हैलोवर्ल्ड, गुडबॉक्स जैसे ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी की है।

About Manish Mathur