होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, बुकिंग शुरू हुई!

गुरूग्राम, 21 मार्च 2022ः एडवेंचर राइडिंग कम्युनिटी का उत्साह बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने भारत में होण्डा के एक्सक्लुज़िव बिगविंग टॉपलाईन शोरूमों में नई 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है। नई मोटरसाइकल सीकेडी’ रूट (’कम्प्लीटली नॉक डाउन) के माध्यम से भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाएगी।

2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मॉडल 2 वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा- ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)- मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में और मैनुअल ट्रांसमिशन- पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर स्कीम में आकर्षक स्ट्राइप्स के साथ उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘2017 में भारत में अपनी शुरूआत के बाद से 2022 अफ्रीका ट्विन ने भारत में एडवेंचर राइडिंग को नए आयाम दिए हैं। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स राइडरों को उनकी मनपसंद रोमांचक राइड के लिए प्रेरित करती है। इस नए मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि सभी रोमांच प्रेमियों के लिए आने वाला साल नए अनुभवों, उत्साह और नई खोजों से भरपूर होगा!’’

भारत में नई 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में ऐसे बहुत से स्थान हैं, जिन्हें ऑफ-रोडिंग के लिए एक्सप्लोर किया जा सकता है, खास बात यह है कि एडवेंचर राइडिंग कम्युनिटी का उत्साह भी इस दिशा में लगातार बढ़ रहा है। डकार रैली डीएनए के साथ अफ्रीका ट्विन ट्राइब भारत में तेज़ी से बढ़ रही है, और अपनी बेजोड़ क्षमता का आनंद उठा रही है। अब 2022 अफ्रीका ट्विन के साथ, एडवेंचर का जोश और अधिक बढ़ने के लिए तैयार है।’’

पावर और परफोर्मेन्स

अपनी लोंग-टूरिंग और ऑफ-रोड क्षमता का आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स 1082.96 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वॉल्सव पैरेलल ट्विन इंजन, ओवरहैड कैमशाफ्ट (ओएचसी) टाईप वॉल्व सिस्टम से पावर्ड है जो 7500 rpm पर 7kW का आउटपुट और 6000 Nm पर 103rpm का टोर्क देती है। इसके अलावा 270 डिग्री ऑफसेट क्रैंकशाफ्ट शानदार टैªक्शन और रिस्पॉन्सिव एक्सेलरेशन के साथ इंजन के परफोर्मेन्स को बेहतरीन बनाता है।

टेकनोलॉजी और सुलभता
‘कहीं भी जा सकने’ की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन्स से युक्त है, यह सिक्स-एक्सिस इनर्शियल मेज़रमेन्ट युनिट (आईएमयू), 2-चैनल एबीएस, एचएसटीसी (होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल) और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। एमटी और डीसीटी दोनों वेरिएन्ट्स में चार डिफॉल्ट राइडिंग मोड सैटिंग्स हैंः टूर, अरबन, ग्रेवल और ऑफ-रोड, जो राइडिंग की ज़्यादातर परिस्थितियों को कवर करते हैं, साथ ही इनमें दो कस्टमाइज़ेबल यूज़र 1 और 2 सैटिंग्स भी हैं।

कम्युनिटी से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स रीएडजस्टेड कंसोल स्क्रीन के साथ आती है, जो राइडिंग के दौरान बेहतर विज़िबिलिटी देती है। एंटरटेनमेन्ट की बात करें तो नए 2022 मॉडल में एप्पल कार प्ले (आईओएस यूज़र्स के लिए) और नए शामिल किया गया एंड्रोइड ऑटो- दोनों फीचर्स शामिल हैं।

डिज़ाइन और फीचर
एडवेंचर टूरर की ऑन/ऑफ रोड क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को मास सेंट्रलाइज़ेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो इसे स्टेबिलिटी और बेहतर हैण्डलिंग देता है, इसी तरह नैरो सेंट्रल एरिया और वाईड फ्रन्ट एक्शन को कंट्रोल करता है, जब राइडर पेग्स पर खड़े होकर बाईक का नियन्त्रण करता है। टेलीस्कोपिक फ्रन्ट सस्पेंशन और प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन सर्वश्रेष्ठ अनुकूल कम्पोज़र देकर राइड को आरामदायक बनाते हैं,और इसे ऑन/ ऑफ रोड बाईक का सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाते हैं।

मॉडल में कई अन्य फीचर्स भी हैं जैसे एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल्ड पॉज़िटिव एलसीडी कलर डिस्प्ले जो राइड को आरामदायक बनाते हैं। सेमी डबल क्रेडल स्टील फ्रेम इसकी क्षमता में सुधार लाता है और इंजन को सपोर्ट देकर राईड को मज़ेदार बनाता है।

सुरक्षा के नज़रिए से देखें तो 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की ड्यूल एलईडी हैडलाईट्स और डेटाईम रनिंग लाईट्स (डीआरएल) और कॉर्नरिंग लाईट्स अच्छी विज़िबिलिटी देती हैं और ब्लाइंड स्पॉट्स को भी रोशनी के साथ जगमगा देती हैं। 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक लम्बी दूरी की राईड के लिए परफेक्ट पैकेज है।

कलर, कीमत और उपलब्धता
आज से होण्डा ने अपने बिगविंग टॉपलाईन डीलरशिप्स- गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोची (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग शुरू कर दी है।

अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स 2022
वेरिएन्ट मैनुअल ट्रांसमिशन ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)
कलर पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक
क्ीमत (एक्स-शोरूम), गुरूग्राम, (हरियाणा) रू 16,01,500 रू 17,55,500

About Manish Mathur