45 घण्टे की बैटरी लाईफ वाले लावा Probuds 21 TWS का भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली 16 मार्च, 2021: अग्रणी भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने नए ट्रु वायरलैस ईयरफोन्स- Probuds 21 का लॉन्च किया है। ब्राण्ड के TWS पोर्टफोलियो में यह नया एडीशन आकर्षक स्टेम डिज़ाइन और 3 महीने के मुफ्त गाना प्लस सब्सक्रिप्शन क साथ आता है। यह अपने सेगमेन्ट में पहला TWS है जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 60mAh के साथ एक बार चार्ज करने पर 9 घण्टे तक का प्लेबैक टाईम देता है। इसके अलावा ईयरफोन का स्लीक स्टोरेज केस 500mAh बैटरी के साथ आता है जो डिवाइस को 5 बार तक चार्ज कर सकती है तथा 45 घण्टे से भी ज़्यादा कुल प्लेबैक टाईम देती है। TWS में 12 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स हैं जो थम्पिंग बास के साथ हाई डेफिनेशन साउण्ड देते हैं। लावा के नए Probuds 21TWS की कीमत रु 1499 है। हालांकि वर्तमान में ये लावा ई-स्टोर और ऐमेज़ॉन पर मात्र रु 1299 की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध हैं। उपभोक्ता 24 मार्च तक इस स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत पर प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। *

Probuds 21 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह हर व्यक्ति के कान में फिट हो जाता है, और साउण्ड आउसोलेशन के साथा शानदार ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है। Probuds का एक और बेहरतीन फीचर है इसकी क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी, जो मात्र 20 मिनट चार्ज करने पर 200 मिनट का प्लेटाईम देती है। बड्स आधुनिक ब्लूटुथ वर्ज़न 5.1 और वेक एण्ड पेयर टेकनोलॉजी के साथ आते हैं जो बेहतरीन इंस्टेन्ट कनेक्टिविटी देते हैं। TWS ज़बरदस्त वायरलैस परफोर्मेन्स देता है और गूगल एवं सिरी के साथ प्रभावी इंटरैक्शन के लिए टच कंट्रोल वॉइस असिस्टेन्ट के साथ आता है।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए श्री तेजिन्दर सिंह, हैड-प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अपने TWS  में एक और पावरफुल और किफ़ायती प्रोडक्ट प्रोबड्स 21 लेकर आए हैं। प्रोबड्स 21 कॉम्पैक्ट, लाईटवेट हैं और लम्बी बैटरी लाईफ के साथ आते हैं जो उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करती हैं। अक्सर हमने देखा है कि TWS का अधिक इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को शिकायत रहती है कि उन्हें बड्स को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। प्रोबड्स 21 के लॉन्च के साथ, हमें विश्वास है कि हम बजट सेगमेन्ट में उपभोक्ताओं की इस समस्या को हल कर सकेंगे।’

लावा प्रोबड्स 21 म्युज़िक कंट्रोल के साथ आते हैं। यूज़र सिर्फ बड्स को टैप कर कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकता है। इन कॉम्पैक्ट बड्स को IPX4 रेटिंग दी गई है, जो इन्हेंवॉटर और स्वेट रेज़िस्टेन्ट बनाती है। ये 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

About Manish Mathur