मुंबई – 01 मार्च 2022- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी करते हुए ‘यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है। बैंक ने डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा में और आगे बढ़ते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्त की डिजिटल डिलीवरी प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्ड को लॉन्च किया है। खास तौर पर एमएसएमई के लिए समर्पित यह कार्ड यूनियन बैंक के पात्र उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और एमएसएमई को उनके व्यवसाय से संबंधित परिचालन खर्चों को पूरा करने के लिए एक सरल पेमेंट मैकेनिज्म प्रदान करेगा।
यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ एमएसएमई उधारकर्ता अपने व्यावसायिक खर्चों पर 50 दिनों तक की ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ उठा सकेंगे। कार्ड ग्राहकों को उनके व्यवसाय से संबंधित खरीदारी पर ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। एमएसएमई को इस कार्ड पर विशेष रूप से तैयार की गई बेहतर व्यावसायिक सेवाएं भी मिलेंगी जो उन्हें अपने अधिकांश व्यवसाय को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने में मदद करेंगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें 10 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा कवरेज का भी लाभ होगा। साथ ही उन्हें इस कार्ड का उपयोग करने पर अन्य रिवार्ड्स भी मिलेंगे, जिनमें प्रति तिमाही घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का 2 बार उपयोग करने की सुविधा भी शामिल है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री निधु सक्सेना ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ती तकनीक आधारित अर्थव्यवस्था में एमएसएमई ग्राहकों की सेवा में डिजिटल डिलीवरी चैनल को बेहतर बनाने के लिए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एनपीसीआई के साथ साझेदारी में यूनियन एमएसएमई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह उद्योग में अपनी तरह का पहला कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड एमएसएमई द्वारा व्यावसायिक खर्चों के लिए नकद निकासी की मांग को कम करने के अलावा उनके पेमेंट सिस्टम को सरल बनाएगा। नियमित कार्यशील पूंजी सीमा के साथ नई शुरू की गई क्रेडिट कार्ड सुविधा के साथ एमएसएमई अब यूनियन बैंक द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकते हैं।’’
एनपीसीआई की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुश्री प्रवीणा राय ने कहा, ‘‘हम यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में यूनियन एमएसएमई रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हमें
विश्वास है कि यह पहल एमएसएमई को डिजिटल रूप से और सशक्त बनाएगी और उन्हें अपने नियमित कारोबारी खर्चों और फाइनेंस को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगी। एमएसएमई को अर्थव्यवस्था का मेरूदंड माना जाता है और हमें विश्वास है कि यह कार्ड सुविधाजनक, क्रेडिट कार्ड डिजिटल भुगतान के साथ एमएसएमई का समर्थन करेगा। साथ ही, रुपे एमएसएमई कार्ड के जरिये कारोबारियों को डिजिटल इकोनॉमी की दिशा में और आगे कदम बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। हम रुपे के रिटेल यूजर्स से लेकर बिजनेस यूजर्स तक के पोर्टफोलियो के विस्तार को देखकर भी उत्साहित हैं। एनपीसीआई
में, हम अपने सभी रुपे उपयोगकर्ताओं को एक सुरक्षित, निर्बाध और आनंदमय खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’