Editor-Manish Mathur
जयपुर, 11 मार्च।
सिक्किम, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मणिपुर सहित देश के लगभग 8 राज्यों से चुनी गई कंटेस्टेंट्स ख्याति प्राप्त ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लेकर हुनर का परचम लहराएगी। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित होटल ग्रैंड उनियारा में गुरुवार को मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइज़ेशन की ओर से दिवालिशियस मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2022 तीसरे सीज़न की सकारात्मक शुरुआत करते हुए यज्ञाचार्य व वास्तु एक्सपर्ट निर्मला सेवानी द्वारा मैडिटेशन सेशन आयोजित किया गया। इस दौरान नरेश मदान, गौरव प्रताप सिंह, शुब्रा बोहरा, कौशल डोडा, जेडी माहेश्वरी, सुरभि गुप्ता, ललिता कुच्छल और निर्मला सेवानी ने शो से जुडी जानकारी साझा की गई।
इस मौके पर नरेश मदान ने बताया कि विवाहिता और प्लस साइज महिलाओं के लिए आयोजित किया जाने वाला जाना-माना नेशनल ब्यूटी पैजेंट है। कोविड आपदा को देखते हुए इस साल भी कंटेस्टेंट्स की तलाश ऑनलाइन माध्यम से की गई। इस दौरान जूरी द्वारा देश के अलग-अलग कोने से इन 22 चेहरों को सेलेक्ट किया गया। अब ये सभी प्रतिभागी सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी के लिए 3 दिवसीय ग्रूमिंग सेशन का हिस्सा बनेंगी । जहां इन्हें स्टाइलिंग, क्वेश्चन आंसर राउंड, इंट्रोडक्शन, रैंप वॉक प्रैक्टिस जैसी ब्यूटी पैजेंट एथिक्स पुणे बेस्ड संदीप धर्मा सिखाएंगे। यह प्रतियोगिता दो आयु श्रेणी, 21-35 और 35 से 47 के अंतर्गत होगी। कार्यक्रम का फिनाले 13 मार्च को ग्रैंड उनियारा में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस पेजेन्ट में जीतने वाली कंटेस्टेंट्स को मिसेज़ वर्ल्ड और मिसेज़ यूनिवर्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही ऑर्गेनाइज़ेशन मेंबर्स की ओर से सभी विनर्स और रनर अप्स को हर मुमकिन क्षेत्र में अपना मुकाम बनाने की मदद की जाएगी।