जयपुर, 28 अप्रैल। गुलाबी नगरी में कार्यरत देश के जाने-माने आर्टिस्ट हिम्मत शाह की लिमिटेड एडिशन बुक ‘अंडर द मास्क’ पब्लिश हो चुकी है। 2022 एशिया आर्ट्स गेम चेंजर अवार्ड से सम्मानित और ललित कला अकादमी द्वारा अप्रैल 2022 में प्रतिष्ठित फैलोशिप से सम्मानित आर्टिस्ट शाह ने हाल ही में बुक के कवर की एक झलक दुनिया के सामने पेश की। कोविड आपदा के दौरान तैयार की गई अपनी चित्रकारी का विज़ुअल समावेश बुक में देखने को मिलेगा। 2020 में जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी के कारण ठहराव पर आ गई, तब शाह ने अपनी कला के माध्यम से अनिश्चित समय को व्यक्त करने की खोज और जिज्ञासा दिखाई। घर में उपलब्ध कला सामग्री का उपयोग करते हुए, जीवन के इस अभूतपूर्व चरण को दर्शाने के लिए शाह द्वारा कागज और स्याही का इस्तेमाल किया। इस पुस्तक में कोविड-19 अवधि के दौरान हिम्मत के इन चित्रों में गहरे चिंतन और अर्थ देखने को मिलेंगे। जो दुनिया में महामारी के कारण बनी परिस्थितियों का चित्रण बयां करेंगे।
कार्टिस्ट जयपुर के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस पुस्तक को कलात्मक तरीके से जयपुर के कार्टिस्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया। कार्टिस्ट के अनुसार पुस्तक का विश्लेषण पुस्तक के शीर्षक और कलाकार के नाम की एक रूपरेखा प्रदान करेगा। किताब में लगा सफेद कपड़ा पवित्रता और मासूमियत और नीला रंग दुनिया को मुखौटा द्वारा प्रदान की गई आशा और सुरक्षा का प्रतीक है। इस सीमित संस्करण की प्री कॉपी हिम्मत शाह और कार्टिस्ट की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। मई के तीसरे सप्ताह में इस पुस्तक का आधिकारिक रूप से जयपुर में विमोचन किया जाएगा।