गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के सीईओ- ऑयल पाम, श्री सौगत नियोगी
“हमारा अनुमान नहीं है कि यह प्रतिबंध लंबे समय तक चलेगा। इसलिए बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन मई बहुत तेज रहने की संभावना है। पाम ऑयल की तुलना में सोया और सनफ्लावर रिफाइंड तेल का प्रीमियम कम हो जाएगा। कुल मिलाकर कीमत के बारे में दृष्टिकोण अगस्त-सितंबर तक यानी अगली फसल बाजार में आने तक मज़बूत है। मौजूदा हालात तेल की फसलों पर किसानों के मनोबल को ऊंचा रखने वाले हैं, और प्रमुख तेल उत्पादक राज्यों में विस्तार में तेज़ी को बढ़ावा देंगे। नतीजतन, हमारा अनुमान है कि पिछले कुछ वर्षों में उत्पादकता बेहतर हो रही है, जिसकी वजह से जिन किसानों के पेड़ अब फल देने लगे हैं उनकी आय बढ़ती हुई दिखाई देगी।”