चेन्नई, 26 अप्रैल, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने पेट्रोनस के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत यह प्रगतिशील एनर्जी कंपनी भारत की पहली फैक्टरी रेसिंग टीम टीवीएस रेसिंग की टाइटल पार्टनर बन गई है।
इस सीज़न पेट्रोनस, टीम को हाई-परफोर्मेन्स इंजन ऑयल, पेट्रोनस स्प्रिंटा की आपूर्ति देगी। गौरतलब है कि साझेदारी के बाद टीम को नया नाम ‘पेट्रोनस टीवीएस रेसिंग टीम’ दिया गया है। टीम स्थानीय रोड-रेसिंग, सुपरक्रॉस और रैली फोर्मेट्स में हिस्सा लेगी, जिसमें इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी), इंडियन नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप (आईएनएससी) और इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) शामिल है।
टीवीएस मोटर कंपनी के साथ ही को-ब्राण्डेड ऑयल -पेट्रोनस टीवीएस टीआरयू 4- रेस प्रो के विकास के लिए पेट्रोनस लुब्रिकेन्ट्स इंटरनेशनल (पीएलआई) के साथ सामरिक बिज़नेस साझेदारी भी की गई है। यह ऑयल मई 2022 से भारत के हाई-स्ट्रीट बाज़ारों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
श्री केएन राधकृष्णन, सीईओ टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम टीवीएस रेसिंग के लिए पेट्रोनस के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं। पेट्रोनस कई प्रगतिशील तकनीकी समाधान पेश करता है, जो प्रमुख रेसिंग इवेंट्स में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। मुझे विश्वास है कि मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में पेट्रोनस की विश्वस्तरीय विशेषज्ञता और ठोस मौजूदगी तथा टीवीएस रेसिंग का चार दशकों का इतिहास, हमें सफलता की नई ऊँचाईयों तक लेकर जाएगा।’’
दातुक सज़ाली हमज़ाह, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ डाउनस्ट्रीम पेट्रोनस ने कहा, ‘‘पेट्रोनस भारत में निरंतर मूल्य श्रंृखला के निर्माण की दिशा में प्रयासरत है। इसने अपने पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जैसे इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्रा. लिमिटेड के माध्यम से एलपीजी की आपूर्ति, एमप्लस एनर्जी के माध्यम से रूफटॉप सोलर पैनल्स का प्रावधान। आज हम पेट्रोनस टीवीएस रेसिंग टीम के लॉन्च के लिए भारत के सबसे सम्मानित ओईएम टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं। पेट्रोनस लुब्रिकेन्ट्स का ग्लोबल मोटरस्पोर्ट्स आयोजनों में मजबूत टैªक रिकॉर्ड रहा है, हमें गर्व है कि हम टीवीएस रेसिंग की महत्वकांक्षाओं को समर्थन दे रहे हैं।’’
इस अवसर पर श्री मेघाश्याम एल डिगहोले, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस रेसिंग पिछले चार दशकों से भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में जाना-माना नाम बन चुका है। हम देश में मोटर रेंसिंग की दिशा में प्रतिबद्ध हैं और यहां स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पेट्रोनस के साथ हमारी साझेदारी इसी बात की पुष्टि करती है। मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि इस साझेदारी के साथ ही टीवीएस रेसिंग टीम का नाम बदलकर पेट्रोनस टीवीएस रेसिंग टीम हो गया है।’’
डेटिन अनीता अज़रीना अब्दुल अज़ीज़, सीनियर जनरल मैनेजर, ग्रुप स्टैªटेजिंग कम्युनिकेशन्स पेट्रोनस ने कहा, ‘‘विश्वस्तरीय मोटरस्पोर्ट आयोजनों में सक्रियता के साथ, पेट्रोनस रेसिंग के मैदान और सड़क के लिए अपने फ्लूड टेक्नोलॉजी समाधानों में निरंतर आधुनिक बदलाव ला रहा है। टीवीएस रेसिंग टीम के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस परियोजना को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं। यह हमें हमारी क्षमताओं की जांच करने तथा पेट्रोनस ब्राण्ड के बारे में जागरुकता बढ़ाने का मौका देगी। साथ ही भारत में मोटरस्पोर्ट्स के प्रशंसकों को आकर्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो हमारे कारोबार के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है।’’
श्री गिउसेप्पे पेडरेटी, रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर, पेट्रोनस लुब्रिकेन्ट्स इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘पेट्रोनस टीवीएस ट्रू 4 रेस प्रो इंजन ऑयल का निर्माण भी इसी तरह की प्रीमियम एडीटिव टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है, जिसका उपयोग पेट्रोनस टीवीएस रेसिंग टीम द्वारा किया जाता है। इसके द्वारा टीवीएस के उपभोक्ता अपनी बाईक के शानदार परफोर्मेन्स का अनुभव पा सकते हैं।’’
टीवीएस रेसिंग, कंपनी की ‘टैªक टू रोड’ स्ट्रैटेजी के माध्यम से टीवीएस अपाचे सीरीज़ की इंजीनिरिंग में अग्रणी रही है। ब्राण्ड ने रेस के परफोर्मेन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए स्पोर्ट्स सेगमेन्ट को नया आयाम दिया है और इसे स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए उत्कृष्ट प्रोडक्ट के रूप में स्थापित किया है। इसी का परिणाम है कि टीवीएस अपाचे झ150 सीसी सेगमेन्ट में सबसे तेज़ी से विकसित होता ब्राण्ड बन गई है। टीवीएस रेसिंग देश में वन मेक चैम्पियनशिप में भी अग्रणी है, जो भारत में सीरीज़ पेश करने वाली पहली भारतीय निर्माता है।
साझेदारी के तहत पेट्रोनस टीवीएस रेसिंग टीम के साथ रेस मशीनों को नया लुक मिलेगा। वे रेसिंग के रोड-रेसिंग, सुपरक्रॉस और रैली फोर्मेट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी), इंडियन नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप (आईएनएससी) और इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) शामिल है। इसके साथ ही को-ब्राण्डेड ऑयल -पेट्रोनस टीवीएस टीआरयू 4- रेस प्रो के विकास के लिए पेट्रोनस लुब्रिकेन्ट्स इंटरनेशनल (पीएलआई) के साथ सामरिक बिज़नेस साझेदारी भी की गई है। यह ऑयल भारत के हाई-स्ट्रीट बाज़ारों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।