Editor- Manish Mathur
बीकानेर। 27 मईःश्री छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ, बीकानेर एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई, बुधवार को शार्दूलगंज स्थित होटल राज हवेली में सांय साढ़े सात बजे हेल्थ कनेक्ट कार्यक्रम (स्वास्थ्य चर्चा) आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राकेश चित्तोड़ा, यूनिट हेड व एडिशनल डायरेक्टर कार्डियक सर्जरी विभाग व डॉ. अरुण परतानी, एडिशनल डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने जोड़ दर्द एवं हार्ट डिजीज पर चर्चा की। महासंघ के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास दोनों विशेषज्ञों का स्वागत किया।
डॉ. राकेश चित्तोड़ा, एडिशनल डायरेक्टर, कार्डियक सर्जरी विभाग, फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर ने वार्ता में बताया की युवाओ में भी अब हार्ट अटैक की समस्या बढ़ रही है। धूम्रपान, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ख़राब लाइफ स्टाइल, खानपान प्रमुख कारण है। डॉ चित्तोड़ा ने बताया की रोजाना कम से कम 45 मिनट एक्सरसाइज जरूर करे, नियमित वाक करे, अगर डायबिटीज या ब्लड प्रेशर है तो नियमित रूप से डॉक्टर से परमर्श कर दवाइयों का सेवन करे और डायबिटीज या ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल रखे। उन्होंने बताया की आजकल हार्ट की बाईपास सर्जरी छोटे चीरे वाली तकनीक से की जाती है जिससे कम समय हॉस्पिटल में भर्ती रहना होता है एवं जल्दी रिकवरी हो जाती है जिससे मरीज अपने काम पर जल्दी जा सकता है और अच्छी लाइफस्टाइल जी सकता है। उन्होंने बताया कि डायबिटीज के रोगियों मे बाइपास सर्जरी ठीक रहती हैं बजाय एंजियोप्लास्टी के.
डॉ. अरुण परतानी, एडिशनल डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग, फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर ने बताया की जोड़ों में अकड़न महसूस होना, जोड़ों का चटकना, हाथों, गर्दन, कंधों, कूल्हों, घुटनों, या जोड़ वाले किसी अन्य हिस्सों में तेज दर्द जोड़ दर्द के सामान्य लक्षण होते हैं। उन्होंने बताया की ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड गठिया, चोट, ऑस्टियोपोरोसिस जोड़ दर्द के मुख्य कारण होतें है। डॉ परतानी ने बताया की जोड़ दर्द का शारीरिक गतिविधि, सन्तुलित आहार एवं संतुलित वजन, दवा या आंपरेशन द्बारा उपचार सम्भव है।