जयपुर, 25 मई, 2022ः भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में से एक सनस्टोन जिसकी 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, ने जेईसीआरसी युनिवर्सिटी को अपने साथ जोड़ते हुए राजस्थान के जयपुर में अपने कैम्पस नेटवर्क का विस्तार किया है। नई दिल्ली के युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त तथा एनएएसी द्वारा प्रत्यायित जेईसीआरसी युनिवर्सिटी विभिन्न विषयों में कई तरह के प्रोग्राम तथा विभिन्न स्तरों पर यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम पेश करती है।
इस विस्तार के साथ सनस्टोन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अतिरिक्त फायदे, अब जेईसीआरसी युनिवर्सिटी के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बी.कॉम और एमसीए प्रोग्रामों के साथ मिलेंगे। जिससे छात्र युनिवर्सिटी स्तर पर ही इंडस्ट्री की ज़रूरत के मुताबिक शिक्षा एवं कौशल प्रोग्राम पूरे कर नौकरियों के लिए तैयार हो सकेंगे। वे सनस्टोन के 1000 से अधिक रिक्रुटर्स के नेटवर्क के साथ जुड़ेंगे और 2000 से अधिक नौकरियों के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह छात्रों को शीर्ष पायदान की कंपनियों में प्लेसमेन्ट के अच्छे अवसर मिलेंगे।
देश भर से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जयपुर आते हैं। सरकार के सतत प्रयासों के चलते राजस्थान की शिक्षा प्रणाली में सुधार हो रहा है, जो आज के दौर में छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करने और उन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम है। राजस्थान सरकार, राज्य में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले कुछ सालों में इस दिशा में कई प्रयास किए गए हैं। यही कारण है कि नीति आयोग द्वारा किए गए राष्ट्रीय शिक्षा सर्वेक्षण-2019 (https://www.hindustantimes.com/education/rajasthan-ranks-2nd-in-national-education-survey/story-f5sbccaLKjA2NZxQu1VA1L.html) में राजस्थान दूसरे रैंक पर आ गया है।
इस अवसर पर श्री पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम जेईसीआरसी युनिवर्सिटी को ऑनबोर्ड कर जयपुर में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहे हैं। जयपुर जैसे भारतीय शहर युवाओं की क्षमता को अपार अवसर प्रदान करते हैं। सनस्टोन में हम उच्च-शिक्षा पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि युवा अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें।’’
सनस्टोन ‘सनस्टोन ऐज’ पेश करती है जिसमें छात्रों का सनस्टोन के माध्यम से एडमिशन लेने पर अतिरिक्त फायदे मिलते हैं। छात्र उद्योग जगत के अनुसार प्रांसगिक कोर्सेज़ करके आधुनिक सर्टिफिकेट पा सकते हैं तथा इंटर्नशिप्स एवं प्रोजेक्ट्स और तकनीकी कौशल के माध्यम से अपने प्रोफेशनल पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं।
व्यापक एवं समग्र शिक्षा के लिए सनस्टोन जीवन कौशल, सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षण भी प्रदान करती है, इसक अलावा छात्रों की रूचि के अनुसार क्लब, स्पोर्ट्स मीट, कल्चरल फेस्ट, स्टुडेन्ट एक्सचेंज प्रोग्राम आदि का आयोजन भी करती रहती है और छात्र सनस्टोन की डिजिटल कम्युनिटी के साथ जुड़ सकते हैं।
इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री धीमंत अग्रवाल, डायरेक्टर (डिजिटल स्टैªटेजीज़), जेईसीआरसी युनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘जेईसीआरसी युनिवर्सिटी में हम छात्रों को रीसर्च-उन्मुख उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं, ताकि वे इंटेलेक्चुअल रूप में सक्षम बन सकें और समाज के भावी लीडर के रूप में विकसित होकर समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करें। हम पहले ही दिन से छात्रों को उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार तैयार करते हैं और उन्हें सफलता के सही मार्ग की ओर बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देते हैं। हमें विश्वास है कि सनस्टोन की पेशकश हमारे छात्रों के समग्र विकास के लिए सही मायनों में लाभकारी साबित होगी।’’