टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टेक लोडेड TVS NTORQ 125 XT

बैंगलुरू, 03 मई, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने सेगमेन्ट में अग्रणी टेक्नोलॉजी के साथ TVS NTORQ 125 XT के लॉन्च की घोषणा की है। TVS NTORQ 125 XT का यह नया वेरिएन्ट SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म से लैस है जो अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए फीचर्स के साथ कनेक्टेड उपभोक्ताओं के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रोडक्ट इनोवेशन तथा उपभोक्ताओं को अधिकतम संतोष उपलब्ध कराने के प्रयासों को जारी रखते हुए यह लॉन्च किया है।

स्कूटर के मुख्य फीचर्स में शामिल हैं- सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया हाइब्रिड SmartXonnectTM जो कलर्ड टीएफटी और एलसीडी कंसोल से युक्त है। इसके अलवा 60 से अधिक हाई-टेक फीचर्स TVS NTORQ 125 XT देश में सबसे टेक-अडवान्स्ड स्कूटर बनाते हैं। अपनी तरह का पहला वॉइस असिस्ट फीचर अब सीधे वॉइस कमांड्स को स्वीकार कर सकता है। स्कूटर टीवीएस इंटेलीगो टेकनोलॉजी के साथ आता है जो साइलेन्ट, स्मार्ट और बेहतरीन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन का अनुभव प्रदेता है। साथ ही इसमें हल्के, स्पोर्टी एलॉय व्हील भी हैं, जो ईंधन की बचत कर वाहन के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाते हैं।

लॉन्च के अवसर पर श्री अनिरुद्ध हल्दर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्युटर्स, कॉर्पोरेट ब्राण्ड एण्ड डीलर ट्रांसफोर्मेशन, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘ TVS NTORQ 125 XT शानदार फीचर्स तथा तीन विशेषताओं स्टाइल, परफोर्मेन्स एवं टेक्नोलॉजी के साथ उपभोक्ताओं का पसंदीदा स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर बन गया है। टीवीएस TVS NTORQ सुपर स्क्वैड एडीशन (मार्वल एसोसिएशन), टीवीएस NTORQ रेस एडीशन (सबसे पावरफुल 125 परफोर्मेन्स स्कूटर) के लिए देश-विदेश में ज़बरदस्त सफलता हासिल करने के बाद हमें खुशी है कि हम आधुनिक कनेक्टिविटी और टेकनोलॉजी से युक्त TVS NTORQ 125 XT का लॉन्च करने जा रहे हैं। TVS NTORQ 125 XT ने उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए हाई-टेक फीचर्स जैसे हाइब्रिड टीएफटी कंसोल, टीवीएस SmartXonnect और अब “SmartXtalk”, “SmartXtrack”, “TVS IntelliGo” आदि के साथ नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। ऐसे में यह आधुनिक तकनीक से आकर्षित होने वाली आज की युवा पीढ़ी को कनेक्टेड जीवनशैली का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।’’

आधुनिक टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए नया TVS NTORQ 125 XT व्हॉटसऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक एलर्ट के नोटिफिकेशन देता है। स्कूटर आपको फूड डिलीवरी स्टेटस टैªक करने में भी मदद करता है, भारत में दोपहिया वाहनों पर पहली बार यह सुविधाजनक फीचर पेश किया गया है। राइडर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई टैªफिक टाईम स्लाईडर स्क्रीन पर आप टैªफिक सिगनल पर इंतज़ार करते हुए क्रिकेट और फुटबॉल के स्कोर देख सकते हैं, लाईव एक्यूआई टैªक कर सकत हैं, खबरें देख सकते हैं।

बेहतर SMARTXONNECTTM
TVS NTORQ 125 आधुनिक ब्लूटुथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी TVS SmartXonnectTM और एक्सक्लुज़िव टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ आता है, जो एंड्रोइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। नए TVS NTORQ 125 XT वेरिएन्ट के लिए SmartXonnect ऐप के फीचर्स, स्ट्रीट एवं स्पोर्ट्स मोड्स के साथ उपभोक्ता को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। यह इन्स्ट्रुमेन्ट क्लस्टर एवं कस्टमाइज़ेबल राईड रिपोर्ट्स के लिए यूआई एवं मल्टी इंटरफेसेज़ के साथ आता है। इसमें अचीवमेन्ट स्क्रीन्स जैसे इंटेलीगो कार्बन सेविंग स्क्रीन भी है, जिसे यूज़र आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकता है।

“SmartXtalk” नए वेरिएन्ट पर वॉइस असिस्ट फीचर को बेहतर बनाता है, जो अब चार्जिंग मोड के लिए कमांड ले सकता है, स्क्रीन ब्राईटनैस का एडजस्ट करता है, पसंदीदा गंतव्यों को नेविगेट करता है, गाने बजाता है, स्कूटर अपने नए फीचर्स के साथ राइडर से बात कर सकता है। यह ऑडियो फीडबैक के माध्यम से राइडर को ईंधन कम होने, ईंधन की बर्बादी, बारिश की चेतावनी, फोन की बैटरी कम होने की जानकारी समय रहते दे देता है।

“SmartXtrack” ई-वैदर, न्यूज़ क्रिकेट, सोशल एंव अन्य अपडेट्स पर नोटिफिकेशन को टैªक करता है। यूज़र इनकमिंग कॉलर की तस्वीर के साथ अपनी प्रोफाइल इमेज सेट कर सकते हैं, जो स्कूटर की स्क्रीन पर दिखाई देती है।

परफोर्मेन्स
TVS NTORQ 125 XT टीवीएस रेसिंग से प्रेरित है, जो बेजोड़ परफोर्मेन्स देता है। यह 124.8 सीसी, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) के साथ आता है जो 7000 rpm पर 6.9kW की पावर और 5500 rpm पर 10.5 Nm का अधिकतम टोर्क देता है।

स्टाइल नया TVS NTORQ 125 XT नियॉन ग्रीन स्कीम में आता है, जो TVS NTORQ 125 लाईन-अप के अन्य वेरिएट्स में सबसे अलग दिखता है।

नियॉन ग्रीन कलर में नए TVS NTORQ 125 XT (एक्सशोरूम, दिल्ली) का डिस्क ब्रेक वेरिएन्ट रु 1ए02ए823 (एक्सशोरूम, दिल्ली)की शुरूआती कीमत पर देश भर में उपलब्ध है।

About Manish Mathur