सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने 23 जून, 2022 को 5.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ 444 दिनों की सावधि जमा योजना शुरू की है। यह विशेष सावधि जमा योजना 7 सितंबर 2022 को मनाए जाने वाले बैंक के आगामी 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू की गई है। इसका उद्देश्य नीतिगत दरों में बदलाव के लाभों को अपने ग्राहकों और आम जनता तक पहुंचाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। बैंक ने वेतनभोगी लोगों, उद्यमियों, स्वरोजगार में जुटे लोगों और किसानों आदि समाज के सभी वर्गों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं और ग्राहकों को हमेशा केंद्र में रखते हुए सभी संभव उपाय किए हैं।
यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा और यह बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंटरनेट बैंकिंग/बीओआई मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इस बेहद खास टर्म डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा।
बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर को 40 बीपीएस तक बढ़ा दिया है।