गुरूग्राम, 09 जून, 2022ः बुनियादी बदलावों के माध्यम से प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखते हुए स्थायित्व की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के मौके पर एक सप्ताह तक चलने वाले (5-11 जून) राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान की शुरूआत की।
उल्लेखनीय है कि अभियान की शुरूआत श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ और श्री ताकेशी कोबायाशी, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग के नेतृत्व में वृक्षारोपण समारोह के साथ हुई, जिसका आयोजन फ्यूचर होण्डा, भिवाड़ी (राजस्थान) डीलरशिप में किया गया। इस मौके पर श्री योगेश माथुर (ऑपरेटिंग ऑफिसर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग) और शिवप्रकाश हीरेमथ, (ऑपरेटिंग ऑफिसर, कस्टमर सर्विस) और श्री मसाशी यहाता (एक्ज़क्टिव कोऑर्डिनेटर, कस्टमर सर्विस) तथा अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस अभियान के तहत, कंपनी देश भर में अपनी डीलरशिप्स एवं कार्यालय परिसरों में 44000 से अधिक पौधे लगाएगी तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगी। साथ ही, सप्ताह के दौरान सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्रर्स ;ैप्।डद्ध के सहयोग से एचएमएसआई की ऑथोराइज़्ड डीलरशिप नेटवर्क पर आने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क पीयूसी जांच भी की जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण पर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से होण्डा- मनेसर (हरियाणा), तापुकारा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विट्ठलपुर (गुजरात) में अपने सभी कार्यालयों एवं मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में एचएमएसआई एसोसिएट्स सहित 6000 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क पर उपभोक्ताओं समूहों एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान में शामिल करेगी।
2022 के लिए यू.एन.ई.पी. की ग्लोबल थीम ‘ओनली वन अर्थ’ तथा 2050 तक अपने सभी प्रोडक्ट्स एवं कॉर्पोरेट गतिविधियों में कार्बन न्यूट्रेलिटी सुनिश्चित करने के होण्डा के दृष्टिकोण के तहत इस साप्ताहिक राष्ट्रीय अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा, ‘‘होण्डा ने 2050 तक पर्यावरण पर शून्य प्रभाव को सुनिश्चित कर सर्कुलर सोसाइटी का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में, हमारे तीन मुख्य स्तंभ- कार्बन न्यूट्रेलिटी, स्वच्छ ऊर्जा एवं संसाधनों का सर्कुलेशन- 2050 तक होण्डा के सभी प्रोडक्ट्स एवं कॉर्पोरेट गतिविधियों में कार्बन न्यूट्रेलिटी के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन लक्ष्यों को हासिल करने के मद्देनज़र हर साल अपने साप्ताहिक जागरुकता अभियान के माध्यम से हम अपनी एकमात्र ‘धरती माँ’ के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत बनाते हैं।’’
वर्तमान में मौजूद मुद्दे जैसे जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आवास की कमी और प्रदूषण के चलते धरती की प्रगति में रुकावटें आ रहीं हैं, जिसका बुरा असर हमारी अर्थव्यवस्थाओं एवं समाज के विकास पर पड़ रहा है। इस प्रकार प्रकृति को हुए नुकसान में सुधार की दिशा में योगदान देते हुए, एचएमएसआई की इस पहल के तहत देश भर में 6000 से अधिक डीलरशिप टचपॉइन्ट्स पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा।
अपने आस-पास के क्षेत्रों में हरित कवर बढ़ाने के लिए, डीलरशिप्स में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त पौधे उपहार में दिए जाएंगे। इसके अलावा, पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने में अपने बिज़नेस पार्टनर्स को सहयोग प्रदान करने की ज़िम्मेदारी के तहत एचएमएसआई स्वच्छ, हरित एवं उज्जवल भविष्य के लिए हरित फैक्टरी, हरित डीलर एवं हरित सप्लायर की अवधारणा भी लेकर आई है।
इसके अलावा पर्यावरण सप्ताह के दौरान आम जनता को जागरुक बनाने और उन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने के लिए, डीलरशिप कर्मचारी सभी उपभोक्ताओं को जागरुकता डॉकेट्स के माध्यम से हरित प्रथाओं के लिए संवेदनशील बनाएंगे।