जयपुर, 6 जून 2022। इंडियन वॉच कम्पनी (टाइटन) के नए रूप टाइटन लाइट हाउस स्टोर की रि-लॉन्चिंग आज जयपुर के एमआई रोड , गणपति प्लाजा में हुई। कम्पनी के ओनर भरत पंजाबी ने बताया कि अब टाइटन ब्रॉन्ड वॉचेज की विस्तृत रेंज इस स्टोर पर उपलब्ध होगी। यहां ग्राहकों की पसंद के मुताबिक तकरीबन 2 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक वॉचेज शोकेस की गई हैं। इसके अलावा 40 ब्रॉड्स के साथ यह शोरुम अब टाइटन लाइट हाउस स्टोर रूप में अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा और वाजिब दाम से संतुष्टि प्रदान करेगा। शोरुम का एरिया बढ़ने के साथ अब यहां विभिन्न प्रकार के परफ्यूम्स भी रखे गए हैं।
ओनर भरत पंजाबी ने बताया कि शोरुम का उद्घाटन टाइटन वॉचेज डिविजन राजस्थान के एरिया बिजनेस मैनेजर रवि शंकर और राजस्थान ओरियन कॉ-ओपरेशन के योगेश थैनेजा ने किया।