बेंगलुरू, 22 जून 2022- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना के लिए 100वां आकाश एयर फोर्स लॉन्चर (एएएफएल) प्रदान किया है। आकाश एयर फोर्स लॉन्चर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम को डॉ बीएचवीएस नारायण मूर्ति, डीजी-एमएसएस, डीआरडीओ ने मंगलवार, 21 जून 2022 को टीएएसएल (बेंगलुरु के पास) की वेमगल सुविधा में हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मिसाइल सिस्टम क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी, एलएंडटी और अनेक एमएसएमई भागीदारों ने भाग लिया। टीएएसएल ने पहले भी भारतीय सेना को 49 आकाश लॉन्चर की आपूर्ति की है।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए टीएएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुकर्ण सिंह ने कहा, ‘‘100 वें एएएफएल की सफल डिलीवरी टीएएसएल और भारतीय रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है, और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के बाद प्रोडक्ट के नियमित प्रोडक्शन की सफल स्थापना का प्रतीक है। उत्पाद विकास। एएएफएल के रिपीट ऑर्डर को पूरा किया जा रहा है जो स्वदेशी रूप से विकसित और उत्पादित एएएफएल सिस्टम के परिचालन प्रदर्शन में उपयोगकर्ता की निरंतर संतुष्टि और विश्वास को दर्शाता है।’’
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए एल एंड टी के पूर्णकालिक निदेशक (रक्षा और स्मार्ट टेक्नोलॉजीज) श्री जयंत पाटिल ने कहा, ‘‘एलएंडटी हमारे सशस्त्र बलों को स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित रक्षा प्रणालियों की पेशकश पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहा है। 100वें एएएफएल सिस्टम की डिलीवरी, प्रतिष्ठित आकाश मिसाइल कार्यक्रम की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। साथ ही यह भारतीय उद्योग द्वारा ‘आत्म निर्भर भारत’ के विजन की दिशा में किए गए योगदान का प्रतीक भी है। यह उपलब्धि भारतीय उद्योग द्वारा भारतीय वायु सेना को फोर्स मल्टीप्लाइंग आकाश वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी के सहयोग से इनोवेशन, एडेप्टेबिलिटी, कमिटमेंट और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है।’’
एएएफएल वायु रक्षा मिसाइलों के लिए एक मल्टी-टैक्नोलॉजी व्हीकल लॉन्च प्लेटफॉर्म है, जिसे संयुक्त रूप से टीएएसएल और एलएंडटी द्वारा डीआरडीओ के आईजीएमडीपी कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है और सहयोगात्मक रूप से उत्पादित किया गया है। एएएफएल एक मोबाइल लॉन्चर सिस्टम है जो सिंगल या साल्वो मोड में तीन आकाश मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को ले जाने और लॉन्च करने में सक्षम है। एएएफएल में एक ट्रेलर पर लगा एक स्व-संचालित और पूरी तरह से स्वचालित इलेक्ट्रो-मैकेनिकल लॉन्चिंग सिस्टम शामिल है और इसे एक प्राइम-मूवर द्वारा टो किया जाता है। यह पूरी तरह से ऑल वेदर दिन और रात प्रणाली है जो विपरीत माहौल और हर तरह की परिस्थितियों में काम करने में सक्षम है।