मुंबई, जून 22, 2022- येस बैंक ने श्री धीरज सांघी को कंट्री हेड-ब्रांच बैंकिंग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस भूमिका में वे शाखा बैंकिंग, ग्रामीण शाखा बैंकिंग, कॉर्पाेरेट वेतन, टीएएससी और एम्बेसी बिजनेस का नेतृत्व करने, देनदारियों के आधार और शुल्क आय में तेज वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे। श्री सांघी रिसोर्स लेवल की प्रोडक्टिविटी में सुधार, चैनलों के बीच तालमेल बढ़ाने और येस बैंक के स्थापित शाखा नेटवर्क की पहुंच का लाभ उठाकर एक स्थायी और लाभदायक देनदारियों के व्यवसाय के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह श्री राजन पेंटल- ग्लोबल हेड, रिटेल बैंकिंग, येस बैंक को रिपोर्ट करेंगे।
श्री सांघी को 25 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है और इसमें ब्रांच और बैंकिंग कार्यों में लार्ज डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करना भी शामिल है। अपनी पिछली भूमिका में वे पेटीएम में चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर कार्यरत रहे। वे इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।
उनकी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, श्री राजन पेंटल – ग्लोबल हेड, रिटेल बैंकिंग, येस बैंक ने कहा, ‘‘हमें धीरज सांघी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि हम अपनी परिवर्तनकारी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं। हमें यकीन है कि धीरज सांघी के हमारी टीम में शामिल होने से हमें बैंकिंग में उनके शानदार अनुभव का लाभ मिलेगा। साथ ही हमें उम्मीद है कि वे हमारे शाखा नेटवर्क और बेहतर तकनीक का लाभ उठाकर शासन के उच्च मानकों और उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमारी सभी महत्वपूर्ण देनदारियों फ्रैंचाइज़ी का लाभ उठाएंगे।’’
श्री सांघी ने एनएमआईएमएस, मुंबई से मार्केटिंग और फाइनेंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, जयपुर से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।