जयपुर। भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 को लॉन्च करने की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज़ में यह नया जोड़ा, मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शानदार स्टाइल और बहुमुखी प्रतिभा के साथ एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, गैलेक्सी एम सीरीज़ भारत में सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है, और 2019 में लॉन्च होने के बाद से, इस सीरीज़ की देश में 42 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के महाप्रबंधक वरुण सचदेवा ने कहा, “2019 में भारत में गैलेक्सी एम सीरीज़ की लॉन्चिंग सैमसंग की अपने ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। तब से अब तक एम सीरीज ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। इस शानदार सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए हम गैलेक्सी एम13 को भारत में लॉन्च कर रहे हैं। 5जी क्रांति में अग्रणी, गैलेक्सी एम13 5जी 11 5जी बैंड को सपोर्ट करता है, जो उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करता है। ऑटो डेटा स्विचिंग, रैम प्लस के साथ 12GB रैम और शक्तिशाली 6000mAh बैटरी जैसी क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ, गैलेक्सी M13 सीरीज़ ‘मॉन्स्टर परफॉर्मेंस से अधिक’ देने के लिए तैयार है। ,
साथ ही, गैलेक्सी M13 5G की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये और गैलेक्सी M13 के 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये है। कीमत 13 हजार 999 रुपये है। इसके अलावा ICICI बैंक के कार्डधारकों को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। Galaxy M13 5G और Galaxy M13 23 जुलाई से Samsung.com, Amazon और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।