बैंक ऑफ इंडिया की 26वीं वार्षिक आम बैठक

बैंक ऑफ इंडिया की 26वीं वार्षिक आम बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी)/अन्य ऑडियो विजुअल मीन्स (ओएवीएम) के माध्यम से निम्नलिखित तीन एजेंडा मदों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई-

  1. 31 मार्च 2022 को समाप्त अवधि के लिए लेखापरीक्षित खातों पर चर्चा, अनुमोदन और स्वीकार करना,
  2. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 2.00 रुपए (20 फीसदी) की दर से लाभांश घोषित करने के लिए, और
  3. रुपए 2,500 करोड़ (रुपए दो हजार पांच सौ करोड़) की राशि तक नई इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी, पब्लिक इश्यू या राइट इश्यू या प्रेफरेंशियल इश्यू या क्यूआईपी या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से शेयर प्रीमियम सहित।

सभी तीन एजेंडा मदों को अपेक्षित बहुमत के साथ पारित किया गया।

 

About Manish Mathur