Editor- Manish Mathur
जयपुर , 07 जुलाई 2022: नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ,जयपुर , जे.एन.यू (जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी) के सहयोग से न्यूरोफेस्ट के पांचवें एडिशन का आयोजन करने जा रहा है जिसे न्यूरोएंडोस्कोपिक वर्कशॉप सीरीज के फॉर्मेट में पेश किया जायेगा। 7 से 9 जुलाई तक होने वाले इस 3 दिवसीय इंटरनेशनल काँफ्रेन्स व न्यूरो-एंडोस्कोपिक वर्कशॉप में देश-विदेश के मेडिकल छात्र , ऐकडेमिक स्कॉलर्स और दिग्गज न्यूरोसर्जन शामिल होंगे।
काँफ्रेन्स का मुख्य आयोजन होटल रैडिसन जयपुर सिटी सेंटर में किया जाएगा और जे.एन.यू कैंपस में न्यूरो-एंडोस्कोपिक वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट्स को मानव शव पर न्यूरोसर्जरी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।
नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जयपुर के सीनियर न्यूरोसर्जन और न्यूरोफेस्ट 2022 के कोर्स डायरेक्टर, डॉ. के.के. बंसल, ने बताया कि ‘‘कोर्स के फॉर्मेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पार्टिसिपेंट्स को ब्रेन और स्पाईन की सर्जरी के क्षेत्र में नयी तकनीकों के बारे में न केवल लेक्चर के माध्यम से बताया जाये बल्कि मानव शव पर डाईसेक्शन वर्कशॉप्स के द्वारा बेहतर ढंग से सिखाया भी जाये। देश – विदेश से आयी फैकल्टी पहले वर्कशॉप में ब्रेन और स्पाईन सर्जरी के नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेगी, उसके बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में पार्टिसिपेंट्स इसे स्वयं प्रैक्टिस करेंगे।‘‘
नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ,जयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर, श्री बलविंदर सिंह वालिया, ने बताया की “3 दिवसीय इंटरनेशनल काँफ्रेन्स व न्यूरो-एंडोस्कोपिक वर्कशॉप , नारायणा हॉस्पिटल में एक वार्षिक परंपरा है जिसका यह पांचवा एडिशन है। काँफ्रेन्स में आयोजित होने वाले साइंटिफिक सेशन एवं वर्कशॉप के माध्यम से नए डॉक्टरों को न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में लेटेस्ट तकनीकों के बारे मे बताया जायेगा जिससे वह एक बेहतर डॉक्टर बन , न्यूरो पेशेंट्स को वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट देने में सक्षम हो सके।‘‘
काँफ्रेन्स की जानकारी देते हुए डॉ. प्रदीप कुमार गोयल, क्लीनिकल डायरेक्टर, नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल , जयपुर ने कहा कि, “यह तीन दिवसीय इंटरनेशनल काँफ्रेन्स एवं वर्कशॉप में न्यूरोसर्जरी की दुनिया के जाने माने नाम , एक ही मंच पर मौजूद होंगे जो नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल , जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इस आयोजन के द्वारा न्यूरोसर्जरी में आयी नयी तकनीकों के बारे में चर्चा की जाएगी जो अंततः रोगी के लिए फायदेमंद साबित होगी।‘‘
न्यूरोफेस्ट के 5वें एडिशन में सिखाये जाने वाले कोर्स को न्यूरो एंडोस्कोपी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता मिली है । इसे वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. के.के. बंसल द्वारा डिजाइन किया गया है जिन्हें एक ही पेशेंट में एक ही बार में सबसे अधिकतम संख्या में ब्रेन ट्यूमरर्स निकालने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त है।