06 जुलाई, 2022- देश के अग्रणी मॉड्यूल निर्माताओं में से एक और कॉम्प्रीहेंसिव ईपीसी सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर विक्रम सोलर ने श्री इवान साहा को कंपनी के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। श्री साहा की नियुक्ति कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजनाओं के साथ सस्टेनेबल बिजनेस डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप है।
श्री इवान साहा ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से विज्ञान (सिरेमिक टैक्नोलॉजी) में स्नातक डिग्री और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर से टैक्नोलॉजी (मटीरियल्स साइंस) में मास्टर डिग्री हासिल की है। हमारी कंपनी में शामिल होने से पहले वह चीफ टैक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) के रूप में रीन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे। उन्हें आईआईटी कानपुर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और मोजर बेयर फोटो वोल्टाइक लिमिटेड जैसे संगठनों में टैक्नोलॉजी और ऑपरेशंस संबंधी भूमिकाओं का अनुभव है। उन्होंने इससे पहले विक्रम सोलर में 2013- 2020 के बीच प्रेसीडेंट और चीफ टैक्नीकल ऑफिसर (सीटीओ) के रूप में भी काम किया था।
सीईओ की नियुक्ति के बारे में बोलते हुए विक्रम सोलर के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ‘‘मैं इवान साहा का फिर से स्वागत करते हुए बेहद खुश हूं। विश्व स्तर पर कई क्रॉस-फ़ंक्शनल असाइनमेंट में बड़ी परिचालन टीमों का नेतृत्व करने में इवान के व्यापक व्यावहारिक अनुभव के साथ उन्होंने सोलर सेक्टर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। हमारा मानना है कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों के साथ भारतीय सौर उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपार अवसरों और विकास का दौर नजर आ रहा है। हमें यकीन है कि इवान के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड, व्यापार और तकनीकी ज्ञान और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ, हमारे विस्तार के अगले चरण में विक्रम सोलर उनके नेतृत्व में अत्यधिक लाभान्वित होगा।’’
विक्रम सोलर के नवनियुक्त चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री इवान साहा ने कहा, ‘‘मैं नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए विक्रम सोलर की इनोवेशन और टैक्नोलॉजी की समृद्ध विरासत के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग में रणनीतिक विस्तार के जरिए मार्केट लीडरशिप बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में और विस्तार करने का मेरा विशेष प्रयास होगा। ऐसा करते हुए हम नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सेवाओं को विकसित करने और सभी क्षेत्रों में कॉस्ट लीडरशिप हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। यह कहने की शायद जरूरत नहीं है कि विक्रम सोलर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और बढ़ाएगा और इस दौरान एक सस्टेनेबल बिजनेस का निर्माण करेगा।’’