वड़ोदरा, 05 जुलाई, 2022ः देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने पिछले साल की तुलना में जून 2022 में 127 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने जून 2022 में लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहनों की 2,125 युनिट्स बेचीं हैं, जबकि जून 2021 में कंपनी ने कुल 938 युनिट्स बेचीं थीं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी पहले से वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकलों की 8000 से अधिक (8,267) युनिट्स बेच चुकी है, इस तरह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि (अप्रैल-जून 2021) की तुलना में कंपनी ने 338 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
सेल्स और डिलीवरी के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक दोपिहया वाहन आज शहरी एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में परिवारों का हिस्सा बन रहे हैं। हालांकि कच्चे माल की उपलब्धता की कमी के चलते कई चुनौतियों की वजह से हम बाज़ार में बढ़ती मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वार्डविज़र्ड में हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला को सुगम बनाने और अपने प्रोडक्ट्स की इंतज़ार अवधि को कम करने के लिए प्रयासरत हैं। हम चरणबद्ध तरके से अपने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों वोल्फ प्लस और जेन नेक्स्ट नानू प्लस की डिलीवरी शुरू कर चुके हैं तथा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों में 500 से अधिक युनिट्स की बिक्री भी कर चुके हैं। आने वाले चरणों में हम देश के कई और राज्यों में अपने प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ाएंगे और अपने परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा नए उपभोक्ताओं को शामिल करने का प्रयास करेंगे।’’