मुंबई, 16 अगस्त 2022- एक्सिस बैंक ने एक्सिस रिसीवेबल्स सूट (एआरएस) लॉन्च करने का एलान किया है। यह एक ऐसा कैश मैनेजमेंट प्रीपोजीशन है जो प्राप्य समाधान को सरल बनाता है, नकदी प्रवाह को तेज करता है, ग्राहक अनुभव को बढ़ाता है और व्यवसाय करने की लागत को कम करता है। इस तरह एक्सिस बैंक रिसीवेबल्स सूट को लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है। एआरएस ग्राहकों द्वारा उठाए गए बिक्री चालान के खिलाफ प्राप्तियों के समाधान को स्वचालित करने के लिए एक मोबाइल ऐप के साथ-साथ एक एंड-टू-एंड प्रीपोजीशन है।
एआरएस का उपयोग करते हुए, एक्सिस बैंक के ग्राहक पूरी तरह से कस्टमाइज और ऑटोमेट प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं, जबकि अब तक यह प्रक्रिया परंपरागत रूप से बहुत समय लेने वाली, महंगी, मैनुअल गतिविधि रही है और इसमें त्रुटि होने की आशंका भी बनी रहती है। ग्राहकों को उनके आगामी/लंबित भुगतानों को जानने और उनकी सभी प्राप्तियों पर रीयल-टाइम नियंत्रण देने से भी लाभ होता है।
एआरएस के लॉन्च के अवसर पर विवेक गुप्ता, प्रेसिडेंट और हेड – होलसेल बैंकिंग प्रोडक्ट्स, एक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमने लगातार यह प्रयास किया है कि हम एआरएस जैसे बाजार में अग्रणी डिजिटल ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्रस्तावों को अपने ग्राहकों के लिए पेश करें। इस तरह के प्रयासों से हमारे ग्राहकों का बैंकिंग संबंधी अनुभव और बेहतर होता है और वे अपनी कार्यशील पूंजी का ऑप्टिमाइज तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।’’
रमेश अय्यर, सीएफओ, एपीएआर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम इसे एक्सिस बैंक की एक ऐसी परिवर्तनकारी पहल के रूप में देखते हैं जो एपीएआर को हमारे प्राप्तियों के संग्रह और मिलान के लेखांकन में अधिक कुशल बनने में मदद करेगा। यह प्रस्ताव हमारी सप्लाई चेन में बेहतर अनुभव प्रदान करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है।’’