मुंबई, 27 अगस्त, 2022- देश की महारत्न कंपनियों मंे से एक और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ‘ग्रीनटेक क्वालिटी एंड इनोवेशन अवार्ड्स’ और ‘ग्रीनटेक एनवायरनमेंट एंड सीएसआर अवार्ड्स’ में विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार हासिल किए। गुवाहाटी में आयोजित एक शानदार समारोह में उद्योग से सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा में बीपीसीएल को यह अवार्ड प्रदान किए गए।
ये पुरस्कार टोटल क्वालिटी और इनोवेशन के क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हैं और ऐसे सस्टेनेबल गोल्स हो हासिल करने की दिशा में किए गए प्रयासों को स्वीकार करते हैं, जो कार्बन फुटप्रिंट को कम करते हैं, पर्यावरण संरक्षण में सुधार करते हैं और पर्यावरण के लाभ के लिए लंबे समय तक चलने वाले परिवर्तन पैदा करते हैं।
असम के माननीय पर्यावरण और वन मंत्री श्री चंद्र मोहन पटोवरी और डॉ अरूप कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, असम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ये पुरस्कार प्रदान किए।
बीपीसीएल ने अनुसंधान एवं विकास केंद्र, रिटेल, लुब्रिकेंट्स, मुंबई रिफाइनरी, आईएस विभाग और गुणवत्ता नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न व्यावसायिक इकाई श्रेणियों में सत्रह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए, और कंपनी सत्रह प्रस्तावित श्रेणियों में जैसे, प्रोडक्ट इनोवेशन में चार श्रेणियां, टैक्नोलॉजी इनोवेशन में तीन श्रेणियां, पर्यावरण इनोवेशन में दो श्रेणियां, प्रोसेसे इनोवेशन में पांच श्रेणियां, पोटेंशियल इनोवेशन और पर्यावरण चैंपियन में भी पुरस्कारों की दौड़ में आगे रही।
यह पुरस्कार उन सार्वजनिक उपक्रमों के प्रयासों का सम्मान करते हैं जो देश के अनुसंधान और विकास के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं। विजेताओं का निर्णय उनके उत्पाद के आधार पर और उनकी पेशेवर प्रस्तुतियों के आधार पर भी किया जाता है। इस दौरान जूरी को तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर उच्च स्तर के विवरण के साथ-साथ कंपनी के प्रोडक्ट और कंपनी की कारोबारी योजनाओं को एक बेहतर विजन के साथ प्रस्तुत किया जाता है।
ग्रीनटेक क्वालिटी एंड इनोवेशन अवार्ड्स की स्थापना हितधारकों से जुड़ी विनिर्माण प्रक्रियाओं / सेवा वितरण में प्रक्रियाओं के सुधार और कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए की गई है। ये ऐसे संगठनों को प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया हो।