Editor- Manish Mathur
जयपुर,26 अगस्त। घुमंतु अर्द्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को घुमंतु अर्द्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति मुक्ति दिवस पर प्रदेशभर में मुक्ति दिवस संदेश रैली निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया ने बताया कि मुक्ति दिवस संदेश रैली निकालने के लिए गुरुवार को घुमंतु अर्द्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने 31 फुट का हाथ का पंजा रूपी रथ को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के सरकारी निवास पर पहुंचे। यहां से प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पंजा रूपी रथ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इस मौके पर डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही सभी समाज के साथ रही है और आगे भी सरकार हर संभव घुमंतु अर्द्ध घुमंतु एवं विमुक्त समाज सहित हर वर्ग के लागों का पूरी तरह ध्यान रखते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान करके राहत पहुंचाएगी। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी मौजूद रहे। रतननाथ ने बताया कि जयपुर की सारी घुमंतू दलित कच्ची बस्तियों में रथ यात्रा चालू की एवं रथ यात्रा जयपुर शहर में होती हुई राजस्थान के कई जिलों में जाएगी वह घुमंतु समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष गाना भोपा नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम भोपा सांसी समाज बीएनपी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह सांसी राणा ढोली समाज के अध्यक्ष ललित राणा बागरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष गीता बागरिया घुमंतू परिषद के प्रदेश के उपाध्यक्ष जगदीश महाराज वह संगठन मंत्री पूर्णा सपेरा घुमंतू परिषद के उपाध्यक्ष सरवन नाथ सपेरा वह घुमंतु जातियों के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कालबेलिया कल्चर की कलाकार डांसर राज की सपेरा सैकड़ों घुमंतु समुदाय के लोग 31 अगस्त को हजारों की संख्या में सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित बाल निवास मैरिज गार्डन में अपनी वेशभूषा के साथ हजारों की संख्या में आएंगे, जहां से रैली का आह्वान किया जाएगा।