करनाल, 6 अगस्त 2022: दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण और कार्बन न्यूट्रेलिटी की दिशा में अपने प्रयासों के तहत बड़ा कदम उठाते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा सरकार के साथ साझेदारी में आज हरियाणा के करनाल में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च (आईडीटीआर) और एक कम्युनिटी पार्क का उद्घाटन किया।
इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च (आईडीटीआर) और कम्युनिटी पार्क का उद्घाटन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, श्री मूलचंद शर्मा (परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार) और श्री आत्सुशी ओगाता (चेयरमैन, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन) द्वारा श्री विनय धींगरा (ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन), श्री कत्स्युकी ओज़ावा, (ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन), श्री वी श्रीधर (सीएसआर कमेटी सदस्य, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया) तथा हरियाणा सरकार से अन्य दिग्गजों एवं होण्डा इंडिया फाउन्डेशन के ट्रस्टियों की मौजूदगी में किया गया।
सड़क सुरक्षा के लिए भारत को जागरुक बनाने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता और कार्बन न्यूट्रेलिटी पर फोकस के बारे में बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, चेयरमैन, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा और पर्यावरण हमारे दीर्घकालिक उद्देश्यों के मुख्य स्तंभ है जिसके तहत हम एक ‘ऐसी कंपनी बनने के लिए प्रयासरत हैं जिसे समाज प्राथमिकता दे’। आज करनाल में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च का उद्घाटन नागरिकों को ज़िम्मेदार ड्राइवर और राइडर बनाने की दिशा में एक और कदम है। इसके अलावा एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हम कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। करनाल में कम्युनिटी पार्क के उद्घाटन के साथ हमने कार्बन डाई ऑक्साईड उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य तय किया है, ताकि हम अपने बच्चों के लिए नीले आसमान से युक्त हरित भविष्य के निर्माण में योगदान दे सकें। मैं हरियाणा सरकार के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने यातायात दुर्घटनाओं में शून्य घातक परिणामों और कार्बन न्यूट्रेलिटी के हमारे ग्लोबल 2050 विज़न को हासिल करने के लिए हमें सहयोग प्रदान किया और हमारे साथ साझेदारी की है।’
बस स्टैण्ड के पास, इंद्री रेड़, बल्दी बाय-पास, करनाल पर स्थित, 9.25 एकड़ में फैला होण्डा इंडिया फाउन्डेशन का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रीसर्च राइडरों/ ड्राइवरों को कुशल एवं आश्वस्त बनाने में मदद करेगा।
वैज्ञानिक रूप से तैयार किए गए फ्रैशर और लर्नर कोर्सेज़ में थ्योरी, सिमुलेटर और प्रेक्टिल ट्रेनिंग का संयोजन शामिल होगा, जो न सिर्फ चार पहिया एवं एचएमवी (भारी मोटर वाहन) बल्कि दोपहिया वाहनों के नए एवं मौजूदा चालकों भी प्रशिक्षण देंगे। आईडीटीआर में आधुनिक सिमुलेटर्स के ज़रिए प्रतिभागी सड़क पर वास्तविक राइडिंग से पहले राइडिंग की विभिन्न परिस्थितियों का अनुभव पा सकेंगे। करनाल में आईडीटीआर पहला संस्थान है जो ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग टै्रक (एडीटीटी) से लैस है।
इसके अलावा संस्थान कॉर्पोरेट एवं फ्लीट ओनर्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी पेश करता है। साथ ही ड्राइविंग के सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए एचआईएफ के प्रशिक्षित विशेषज्ञ प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों एवं विनियमों पर प्रशिक्षण भी देंगे। आईडीटीआर की अन्य सुविधाओं में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए टेस्टिंग एवं ट्रेनिंग टै्रक, एयर कंडीशन्ड स्मार्ट क्लासरूम, ऑबज़रवेशन रूम, इन-हाउस वर्कशॉप, कम्प्यूटर लैब और मेडिकल रूम शामिल हैं।
साथ ही, करनाल के सेक्टर 7 में होण्डा इंडिया फाउन्डेशन के सोलर पावर्ड कम्युनिटी पार्क में ओपन एयर जिम, सभी सुविधाओं से युक्त एक रनिंग ट्रैक भी है, जो स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगा और सामुदायिक निर्माण को बढ़ावा देकर कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन को कम करने में उल्लेखनीय योगदान देगा।