आईटेल ने अपनी 4 जी मैजिक एक्स सीरीज़ में पेश किए बेहतरीन इनोवेशन्स-इनबिल्ट चैटिंग और म्युज़िक ऐप

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2022: भारत का अग्रणी मोबाइल ब्राण्ड आईटेल, मैजिक एक्स सीरीज़ के लॉन्च के साथ देश के फीचर फोन बाज़ार में एक और बड़ा इनोवेशन लेकर आया है। भारत की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध आईटेल ने मैजिक एक्स प्ले और मैजिक एक्स के लॉन्च की घोषणा की है। नए दौर के ये फीचर फोन इनबिल्ट चैटिंग ऐप्लीकेशन लैट्स चैट और म्युज़िक ऐप बूमप्ले तथा ड्यूल 4G VoLTE के साथ आते हैं। ये फोन क्रमशः रु 2099 और रु 2299 की आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।

किसी अन्य फीचर फोन के विपरीत आईटेल के यूज़र अब दुनिया के किसी भी कोने में अपने दोस्त बना सकते हैं और लैट्स चैट ऐप्लीकेशन के ज़रिए चैट ग्रुप भी बना सकते हैं। आईटेल के फीचर फोन देश के अग्रणी ब्राण्ड्स में शामिल हैं जो उपभोक्ताओं को वॉइस मैसेज और वॉइस नोट के साथ चैट करने के विकल्प देते हैं, उन्हें अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ कनेक्टेड बने रहने में मदद करते हैं।

मैजिक एक्स सीरीज़ का एक और शानदार फीचर है- म्युज़िक ऐप बूमप्ले। आमतौर पर फीचर फोन की बात करें तो यूज़र को म्युज़िक का लुत्फ़ उठाने के लिए एफएम रेडियो या मैमोरी में प्रीलोडेड गाने ही सुनने पड़ते हैं। लेकिन मैजिक एक्स के साथ यूज़र ऑनलाईन म्युज़िक का लुत्फ़ भी उठा सकता है। इन-बिल्ट बूमप्ले के माध्यम से यूज़र विभिन्न श्रेणियों जैसे मुवीज़, भक्ति आदि में दुनिया भर से 74 मिलियन से अधिक गीतों का आनंद उठा सकता है।

मैजिक एक्स प्ले 4G VoLTE टेकनोलॉजी से पावर्ड है और 1.77 इंच के 3 डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, मैजिक एक्स 2.4 इंच के 3 डी कर्व्ड क्यूवीजीए डिस्प्ले और स्मार्ट एलईडी एलर्ट से युक्त कॉम्पैक्ट अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है। दोनों फोनों में इनबिल्ट वायरलैस एफएम रेडियो, एलईडी टॉर्च और किंग वॉइस असिस्टेन्स है। मैजिक एक्स सीरीज़ भारत के कुछ ही फीचर फोन्स में से एक है जो न सिर्फ स्मार्टफोन जैसे फीचर देते हैं बल्कि 4 जी टेक्नोलॉजी के साथ हाई स्पीड कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराते हैं ताकि उपभोक्ता हमेशा कनेक्टेड रह सकें और जब चाहें ऑनलाईन एक्टिविटीज़ का लुत्फ़ उठा सकें।

आईटेल ने दोनों फोनों में पावरफुल बैटरी बैकअप भी दिया है। मैजिक एक्स प्ले 1900mAh बैटरी के साथ आता है, वहीं कॉम्पैक्ट मैजिक एक्स 1200mAh बैटरी बैकअप के साथ आता है। मैजिक एक्स सीरीज़ के साथ आईटेल ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि यह ऐसे फीचर फोन बनाने में सक्षम है जो स्मार्टफोन के समकक्ष और किफ़ायती हों।

लॉन्च के अवसर पर आईटेल इंडिया के सीईओ श्री अरीजीत तालपात्रा ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन के दौर में, आज भी बहुत से ऐसे यूज़र हैं, जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें समाज के निम्नतम वर्ग के लोग, ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हैं। साथ ही इनमें ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिन्हें फीचर फोन का इस्तेमाल करना आसान लगता है या जो सैकण्डरी डिवाइस के रूप में फीचर फोन रखना चाहते हैं। 25 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 फीचर फोन ब्राण्ड होने के नाते, आईटेल अपनी आधुनिक तकनीक एवं इनोवेशन्स के ज़रिए महत्वाकांक्षी भारत को सक्षम बनाने के दृष्टिकोण के साथ निरंतर अग्रसर है। आईटेल इस सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट लाने के लिए निरंतर काम करता है और मैजिक एक्स सीरीज़ का लॉन्च इसी दिशा में एक और कदम है। मैजिक एक्स सीरीज़ को हमारे उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया गया है जो अपनी डिजिटल ज़रूरतों के लिए यूज़र-फ्रैंडली एवं प्रीमियम 4 जी डिवाइसेज़ की उम्मीद रखते हैं।’

दोनों फोनों में वीजीए रियर कैमरा है और ये ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। भारत की विविध आबादी को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले ये फीचर फोन 12 विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करते हैं: इनमें अग्रेज़ी, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, आसामी और उर्दु शामिल हैं।

मैजिक एक्स प्ले मिडनाईट ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है। वहीं मैजिक एक्स मिडनाईट ब्लैक और पर्ल व्हाईट में उपलब्ध है। दोनों फोन ऑनलाईन एवं प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर ऑफलाईन उपलब्ध होंगे।

About Manish Mathur