मुंबई 2 सितंबर 2022: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने सिक्किम के गंगटोक में नए जिंजर होटल को साइन करने की घोषणा आज की। इस होटल के लिए सुश्री सोनम और श्री. दोरजी भूतिया के साथ साझेदारी में फुल्ली फिटेड लीज़ किया गया है।
आईएचसीएल की रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट की एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट सुश्री सुमा वेंकटेश ने बताया, “भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से के प्रति आईएचसीएल की प्रतिबद्धता के अनुसार हमने इस होटल को साइन किया है। इस क्षेत्र में अद्भुत क्षमताएं हैं और हम चाहते हैं कि उनको पूरी तरह से उपयोग में लाया जाए। भारत का एक खूबसूरत राज्य सिक्किम में हमारी कंपनी के तीन ब्रांड – ताज, विवांता और जिंजर मौजूद हैं। श्री और सुश्री भूतिया के साथ सहयोग करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है।”
बोजोघरी में पहाड़ी की चोटी पर स्थित जिंजर होटल से पहाड़ों के सुरम्य दृश्यों का आनंद लेना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और पारंपरिक व्यापार ज़िले से होटल काफी नज़दीक है। स्थानीय सिक्किमी और तिब्बती वास्तुकला से प्रभावित डिज़ाइन वाले इस होटल में कुल 87 कमरें हैं। पूरे दिन भर भोजन सेवा प्रदान करने वाला क्यूमिन, एक बार और एक फिटनेस सेंटर भी यहां उपलब्ध होंगे। साथ ही यहां कॉन्फरेन्स रूम्स बनाए जाएंगे और इस तरह से गंगटोक का जिंजर होटल काम और आराम दोनों के लिए बेहतरीन स्थान बनेगा। ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट 2023 में पूरा होगा।
भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित राज्य सिक्किम की राजधानी है गंगटोक। माउंट कंचनजंगा के मनमोहक दृश्यों इस शहर की शोभा बढ़ाते हैं और सैलानियों को इस शहर की ओर आकर्षित करते हैं। एक मशहूर हिल स्टेशन होने के साथ-साथ गंगटोक सिक्किम के संपन्न पर्यटन उद्यम का केन्द्रस्थान भी है, जिसमें मोनस्टरीज़, एडवेंचर स्पोर्ट्स और कैसिनो शामिल हैं।
इस होटल के जोड़े जाने के बाद आईएचसीएल के सभी ब्रांड्स के तीन होटल सिक्किम में होंगे, उनमें से दो का काम अभी चल रहा है।