मुंबई, 02 सितंबर, 2022- इंडसइंड बैंक ने आज भारत में सप्लाई चेन को वित्तीय सुविधा (सप्लाई चेन फाइनेंसिंग-एससीएफ) उपलब्ध कराने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। बैंक ने एडीबी के साथ 70 मिलियन अमरीकी डालर (560.0 करोड़ रुपये) के प्रारंभिक परिव्यय के साथ आंशिक गारंटी कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत विशेष रूप से भारत में आपूर्ति श्रृंखला के लिए वित्त संबंधी समाधानों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
इंडसइंड बैंक का लक्ष्य एमएसएमई के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाना है और यह साझेदारी इस क्षेत्र में बैंक की विभिन्न पहलों को और मजबूत करेगी। एससीएफ एक फोकस क्षेत्र होने के साथ, बैंक ने एससीएफ के लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के साथ-साथ अनेक रणनीतिक प्रयास भी शुरू किए हैं। इसके अलावा, बैंक ने हाल ही में एससीएफ के लिए एक अत्याधुनिक डिजिटल पोर्टल – ‘अर्ली क्रेडिट’ भी लॉन्च किया है, जो कॉर्पोरेट्स, आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों के लिए एससीएफ लेनदेन के 24/7 निर्बाध प्रोसेसिंग को सक्षम बनाता है।
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए श्री अमिताभ सराफ, हेड-फाइनेंशियल सर्विसेज, एसएमई बिजनेस और एससीएफ ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक में हम महत्वपूर्ण एससीएफ समाधान पेश करते हुए एक कॉर्पाेरेट इकाई के पूरे इकोसिस्टम को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। इस तरह उनकी समस्त जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी और कॉर्पाेरेट इकाइयों और उनके डीलरों/आपूर्तिकर्ताओं दोनों के लिए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की राह आसान होगी। एडीबी जैसे वैश्विक संगठन के साथ साझेदारी हमारे एससीएफ प्लेटफॉर्म को मजबूत करती है, जो देश में अग्रणी प्रदाता है। यह सहयोग बैंक के लिए सर्वाेत्तम वित्तीय समाधानों के साथ इनोवेशन के जरिये हमारे ग्राहकों को और सशक्त बनाने के अवसर प्रदान करेगा।’’