नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2022: भारतीय फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी स्मार्टफोन कैटेगरी को एंडॉर्स करने के लिए यंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है, साथ ही कंपनी ने लावा ब्लेज़ प्रो का लॉन्च भी किया है।
लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत कार्तिक आर्यन, एनर्जी से भरपूर, बहुमुखी व्यक्तित्व वाले सेल्फ-मेड स्टार हैं। उनकी प्रगतिशील, आधुनिक एवं चुनौतीपूर्ण भावना लावा के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं।
ब्राण्ड के साथ इस नई साझेदारी पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘‘स्वदेशी ब्राण्ड लावा के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसने अपने आप को अग्रणी भारतीय आधुनिक स्मार्टफोन कंपनी के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि लावा आधुनिक तकनीकों के साथ देश के युवाओं को लुभा रही है। मुझे विश्वास है कि आज की पीढ़ी में नया बदलाव लाने की क्षमता है और इसके लिए हमें उन्हें सशक्त बनाना होगा। ब्राण्ड और मैं दोनों #ProudlyIndian के मूल्यों में भरोसा रखते हैं और अपने इन्हीं विचारों के साथ भीड़ में सबसे अलग हैं।’
‘‘लावा के लिए कार्तिक आर्यन को साईन करना परफेक्ट फिट है,दोनों अपनी-अपनी इंडस्ट्री में नियमों को चुनौतियां देते हुए नई उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। कार्तिक के शानदार परफोर्मेन्स के चलते उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक है, इसी तरह लावा के नए आकर्षक लॉन्च स्मार्टफोन सेगमेन्ट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हम स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट भारतीय स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के मिशन की ओर अग्रसर हैं और कार्तिक के स्टारडम एवं उनके व्यक्तित्व के साथ हम अपने इस मिशन को तेज़ी से हासिल कर सकेंगे।’ मुग्ध रजित, हैड ऑफ मार्केटिंग, सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी, लावा ने कहा।जल्द ही लावा कार्तिक आर्यन और अपने स्मार्टफोन्स की रेंज के साथ 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन की शुरूआत भी करेगी।
गुणवत्ता और इनोवेशन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए गहन अनुसंधान के बाद लावा के प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं। लावा अपने उपभोक्ताओं के लिए फीचर्स के युक्त स्मार्टफोन लाती है जो उन्हें उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। कार्तिक आर्यन को ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त कर, लावा ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं, खासतौर पर मिलेनियल्स और जनरेशन-ज़ी को लुभावना चाहती है।
लावा ब्लेज़ प्रो के बारे में:
नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन ब्लेज़ प्रो फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और बेहतरीन गुणवत्ता के कैमरा के साथ आता है, जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करता है। ब्लेज़ प्रो 6X ज़ूम और 50 एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देता है। ब्लेज़ प्रो एंड्रोइड 12, 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ आता है, तो आप अपनी तस्वीरों, वीडियोज़ और बड़ी फाइलों को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसका 8एमपी फ्रंट कैमरा फोटोग्राफी और सेल्फी का बेहतरीन अनुभव देता है। वही बॉटम फायरिंग स्पीकर, टाईप सी चार्जिंग, साईड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर अतिरिक्त सुरक्षा देते हैं। ब्लेज़ प्रो मीडियाटेक हेलियो जी37 चिपसेट के साथ बेजोड़ परफोर्मेन्स देता है, बड़ी 5000 5000 mAh बैटरी लम्बी चलती है और 10 वॉट टाईप-सी फास्ट चार्जर बहुत कम समय में फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इसमें 6.5’’ 20:9 नॉच एचडी डिस्प्ले है, जो व्यूइंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।
रु 10,499 की कीमत पर उपलब्ध ब्लेज़ प्रो चार कलर वेरिएन्ट्स- ग्लास ग्रीन, ग्लास ओरेंज, ग्लास ब्लू, ग्लास गोल्ड में फ्लिपकार्ट, लावा ई-स्टोर और रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
लॉन्च के अवसर पर तेजिन्दर सिंह, प्रोडक्ट हैड, लावा ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन मार्केट के विस्तार के साथ उपभोक्ताओं की उम्मीदें भी बदल रही हैं, आज वे नए अनुभव की उम्मीद करते हैं। हाल ही में लॉन्च की गई लावा की नई ब्लेज़ सीरीज़ को उपभोक्ता खूब पसंद कर रहे हैं। उपभोक्ताओं से मिली इसी प्रतिक्रिया को देखते हुए हम अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहे हैं। लावा ब्लेज़ प्रो को खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने फोन में अच्छी गुणवत्ता के कैमरा और क्लासी प्रीमियम अहसास चाहते हैं।
उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट आफ्टर सेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए हम ‘फ्री सर्विस एट होम’ लेकर आए हैं, जिसके द्वारा उपभोक्ता घर बैठे अपने फोन की सर्विसेज़ का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा लावा वारंटी पीरियड के अंदर स्क्रीन डैमेज होने पर फ्री रिप्लेसमेन्ट सर्विस भी देती है।
उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लावा प्री-सेल्स अनुभव ‘डेमो एट होम’ भी लेकर आई है, जिससे उपभोक्ता घर बैठे अपनी सुविधानुसार ब्लेज़ प्रो का डेमो ले सकते हैं। उपभोक्ता लावा की वेबसाईट या ऑफिशियल व्हॉट्सऐप नंबर (¼“DEMO” लिखकर 9289065050 पर भेजें) के ज़रिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।