Editor- Manish Mathur
जयपुर,8 सितंबर 2022 : श्रीश्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर का 30वां वार्षिक उत्सव 9,10 व 11 सितंबर को गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। इसके तहत 9 को विशाल कलश यात्रा गंगा माता मंदिर से शुरू होकर गोविंद देवजी मंदिर पहुंचेगी और 10 व 11 को विशाल भजनामृत सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के सुविख्यात भजन प्रस्तोता अपने भजनों से बाबा श्याम को गोविंद के दरबार में रिझायेंगे। कलश यात्रा संयोजक योगेश खंडेलवाल ने बताया कि गोविंद देवजी के महंत अंजनी कुमार, मैया आनंदी देवी सारडा काले हनुमानजी के महंत गोपालदास महाराज आरती कर कलश यात्रा को रवाना करेंगे। शुक्रवार 9 सितम्बर को गंगा माता मंदिर से 2100 महिलाएं कलश को सिर पर रखकर एक ही रंग की वेशभूषा में रहकर चलेंगी। कलश यात्रा में 15 स्वागत द्वार होंगे, जहां पर बाबा श्याम का भव्य स्वागत व विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों द्वारा आरती होगी। कलश यात्रा में संत महंत साथ चलेंगे। कलश यात्रा में तीन बैंड, एक हाथी, चार ऊंट, चार घोड़े, तीन रथ में गणेशजी का, हनुमानजी का और बाबा का रथ होगा। बाबा को कोलकाता के फूलों से सजाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि गंगा माता मंदिर से गोविंद देवजी मंदिर तक पूरे रास्ते गुलाब की पत्तियों की बरसात होगी। पूरे सड़क मार्ग को फूलों से सजाया जायेगा। इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र, स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास व अमीन कागजी द्वारा भी बाबा की आरती की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मनोज मुरारका ने बताया कि 10 सितंबर शनिवार गोविंद के दरबार में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार होगा। बाबा को कोलकाता के उत्कृष्ट निपुण नामी कारीगरों द्वारा पूरे पंडाल एवं पूरा दरबार को सजाया गया। शनिवार शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू 101 दीपों से आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। आरती गोविंद देवजी के महंत अंजनी कुमार गोस्वामी द्वारा की जाएगी। उसके बाद गणेशजी वंदना, हनुमानजी को वंदना, माताजी की वंदना पित्र देवता वंदना भोले शंकर की वंदना, गुरुजी की वंदना उसके बाद श्याम बाबा की वंदना अनवरत शनिवार की रात को रविवार पूरा दिन रविवार की रात अनवरत बाबा का गुणगान होगा। इसमें लखबीर सिंह लक्खा, मुंबई से श्रीयुक्त संजू शर्मा, कोलकाता से विकास रुईया, आशीष सुलतानिया, लव अग्रवाल, राजू मेहरा, विकास कपूर, धीरज बावरा, वृंदावन से पंडित चतुर नारायण पाराशर, मनोज शर्मा, ग्वालियर से दीक्षा शर्मा, वृंदावन से एकलव्य, हरिद्वार से सुरेश, सचिन, चेतन गुप्ता, सीहोर, संजय पारीक, जयपुर से निशा, गोविंद शर्मा, कुमार गिरीज, शंकर नाटाणी, राजू मेहरवाल, नीतू गुप्ता, हेमंत मखीजा, सोनू पाराशर, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, सुनील शर्मा, अमित मामा, अविनाश शर्मा अजय शर्मा, महेश पाराशर, राज राठौड़, मनोज शर्मा, सनी चक्रधारी, दिनेश सिंह, आयुष सोमानी, गौतम खंडेलवाल सहित इन सभी कलाकारों द्वारा अनवरत भजनों से बाबा श्याम को रिझायेंगे। प्रवक्ता सतीश शर्मा
ने बताया कि पूरे शहर में प्रचार प्रसार के लिए बड़े बड़े होर्डिंग मुख्य स्थानों पर लगाए गए हैं और जयपुर ही नही बल्कि समस्त देशवाशियो को इस उत्सव का साक्षी बनने का इंतजार है।