गुरूग्राम, 27 सितम्बर, 2022: भारत की अग्रणी वैल्यू ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आज 2022 के फेस्टिव सीज़न के लिए अपनी पहली सेल ‘‘तूफ़ानी सेल- फेस्टिव धमाका’ की घोषणा की है, जिसकी शुरूआत 23 सितम्बर 2022 से होगी।
बड़े एवं विकसित होते वैल्यू सेगमेन्ट को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ स्नैपडील यह सेल लेकर आया है, जिसके तहत उपभोक्ता त्योहारों के इस सीज़न विभिन्न श्रेणियों जैसे होम, फैशन, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर आदि में उचित कीमतों पर उच्च गुणवत्ता की खरीददारी का लुत्फ़ उठा सकेंगे।
स्नैपडील की तूफ़ानी सेल-फेस्टिव धमाका के दौरान फैशन, होम, किचन, ब्यूटी, अप्यान्सेज़ आदि में आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउन्ट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ‘महा बम्पर ऑफर’, ‘मिडनाईट रश ऑवर’, ‘4 घण्टे की डील्स’ और ‘हीरो ऑफर्स’ सेल के उत्साह को और अधिक बढ़ा देंगे, जहां उपभोक्ताओं को लोकप्रिय एवं आधुनिक प्रोडक्ट्स को आकर्षक दामों पर खरीदने का सुनहरा मौका मिलेगा। खरीददारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस फेस्टिव सीज़न सेल में रु 299 और रु 399 तक की शुरूआती कीमत वाले ढेरों विकल्प पेश किए जाएंगे।
कई श्रेणियों जैसे फेस्टिव लाइटिंग और ब्यूटी एण्ड ग्रूमिंग में सेल ऑफर की शुरूआत रु 99 से होगी। वहीं किचन, डेकोर और फर्नीशिंग कैटेगरी के ऑफर रु 129 से शुरू होंगे। फैशन कैटेगरी में उपभोक्ता रु 149-279 की शुरूआती कीमतों पर परिधान और एक्सेसरीज़ खरीद सकेंगे। वहीं गैजेट्स और अप्लायन्सेज पर 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी, उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक आइटमों जैसे ट्रिमर, ईयरपॉड, स्पीकर, स्मार्टवॉच आदि पर भी बम्पर डिस्काउन्ट का लाभ उठा सकेंगे।
इसके अलावा उपभोक्ताओं को फूड, एंटरटेनमेन्ट, टैªवल और फैशन पर किए जाने वाले खर्च पर डिजिटल गिफ्ट कार्ड्स पाने का मौका भी मिलेगा।
इस साल के फेस्टिव सीज़न की तैयारी में पिछले छह महीनों के दौरान स्नैपडील ने अच्छी गुणवत्ता और उचित कीमतों वाले विकल्पों की उपलब्धता को बढ़ाया है, इसके लिए फैशन ब्राण्ड जैसे रंगीता (महिलाओं के लिए एथनिक फैशन) और अरबन मार्क (पुरूषों के लिए फैशन), ब्यूटी एवं पर्सनल केयर ब्राण्ड जैसे मियुकी, अरागमा और नोर्ड आदि को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा होम टेल्स, जो होम कैटेगरी पर फोकस करता है, ने भी स्नैपडील पर अपनी रेंज का विस्तार किया है।
स्नैपडील नवरात्रि, दुर्गा पूजा, करवा चौथ और धनतेरल के मौके पर विशेष स्टोर लेकर आएगा, ताकि उपभोक्ता त्योहारों के दौरान अपनी निजी ज़रूरत का सामान और उपहार आदि सभी कुछ आसानी से खरीद सकें।
स्नैपडील ने हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ को-ब्राण्डेड रूपे कार्ड पेश किया था और जेसीबी स्नैपडील पर की जाने वाली खरीद पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी लेकर आया है।