स्वराज ट्रैक्टर्स ने स्वराज अवार्ड्स के चौथे संस्करण में भारतीय कृषि के नायकों को सम्मानित किया

नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2022: महिन्द्रा समूह के घटक और अग्रणी भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड, स्वराज ट्रैक्टर्स ने आज नई दिल्ली में एक कृषि सम्मेलन में स्वराज अवार्ड्स 2022 का चौथा संस्करण आयोजित किया।

सम्मेलन में, स्वराज ने वर्ष 2021-2022 में कृषि के क्षेत्र में किसानों और कृषि संस्थानों द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर, माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों के हित के लिए स्वराज ट्रैक्टर्स के योगदान को भी सराहा। इस मौके पर बोलते हुए, श्री तोमर ने कृषि क्षेत्र और विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों की सहायता के लिए भारत सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया।

‘खेती में कृषि मशीनीकरण और तकनीकी हस्तक्षेप’ विषय पर केंद्रित, यह एक दिवसीय कार्यक्रम  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था।

अपने मुख्य भाषण के दौरान, स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री हरीश चव्हाण ने कहा, “कृषि भारत के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और छोटे एवं सीमांत किसानों की उत्पादकता एवं आय बढ़ाने में मशीनीकरण एवं एग्रीटेक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें भारतीय कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनने में सक्षम बनाने के लिए समग्र उत्पादकता बढ़ाने हेतु भारतीय खेतों के लिए टिकाऊ, सस्ती और सुलभ कृषि मशीनीकरण को अपनाना होगा।”

श्री चव्हाण ने आगे कहा, “स्वराज ट्रैक्टर्स ‘कृषि में बदलाव लाने और जीवन को समृद्ध’ बनाने के उद्देश्य में दृढ़ विश्वास रखता है। और स्वराज अवार्ड्स न केवल उपलब्धियों को सम्मानित करने बल्कि कृषि क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं चिंताओं की चर्चा करने व उन्हें रेखांकित करने के मंच के रूप में कार्य करते हैं। यह हमें किसानों और उनके समुदायों तक सीधे पहुंचने का अवसर भी प्रदान करता है।”

स्वराज अवार्ड्स में कृषि क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुशल, सस्ती और सुलभ प्रौद्योगिकियों के साथ किसानों को सशक्त बनाने से संबंधित विभिन्न कृषि विषयों पर पैनल चर्चा और तकनीकी सत्रों में भाग लिया।

स्वराज अवार्ड्स के विजेताओं की सूची
पुरस्कार श्रेणी स्थान व्यक्ति
केवीके की सूची
उत्कृष्ट केवीके गुमला, झारखंड डॉक्टर संजय कुमार
उत्कृष्ट केवीके महेंद्रगढ़, हरियाणा डॉ. रमेश कुमार
उत्कृष्ट केवीके कूचबिहार, पश्चिम बंगाल डॉ. बिकाश रॉय
उत्कृष्ट केवीके बाराबंकी, उत्तर प्रदेश डॉ. शैलेश सिंह
एफपीओ की सूची
उत्कृष्ट एफपीओ उडुपी कलपरासा कोकोनट एंड ऑल स्पाइसेज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड श्री सत्यनारायण उडुपा बी
उडुपी, कर्नाटक
उत्कृष्ट एफपीओ कझानी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड श्रीमती के. पी. कविता
इरोड, तमिलनाडु
उत्कृष्ट एफपीओ लवखुश एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड श्री परमानंद पांडे
पूर्वी चंपारण, बिहार
उत्कृष्ट एफपीओ श्री कृष्ण उत्पादोन्मुखी कृषक समिती, डॉक्टर खानिन्द्र देव गोस्वामी
श्री कृष्ण उत्पादोन्मुखी कृषक समिती
शिवसागर, असम
 

 

वैज्ञानिकों की सूची
उत्कृष्ट वैज्ञानिक आईसीएआर – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल डॉ. नरेश सेलोकर, वैज्ञानिक, पशु विज्ञान
उत्कृष्ट वैज्ञानिक फसल उत्पादन प्रभाग, आईसीएआर – राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक, ओडिशा डॉ. राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक
उत्कृष्ट वैज्ञानिक जेनेटिक्स प्रभाग, आईसीएआर – आईएआरआई, नई दिल्ली डॉ. प्रोलय कुमार भौमिक, वैज्ञानिक
उत्कृष्ट वैज्ञानिक आईसीएआर – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, पोस्ट बैग नंबर 1, पीओ: जाखिनी (शहंशाहपुर), वाराणसी डॉ प्रदीप करमाकर, वैज्ञानिक
आईसीएआर संस्थानों/कृषि विश्वविद्यालयों की सूची
उत्कृष्ट संस्थान आईसीएआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी, बेंगलुरु डॉ. राघवेंद्र भट्ट, निदेशक
उत्कृष्ट संस्थान आईसीएआर – भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद डॉ. बी दयाकर राव
उत्कृष्ट संस्थान आईसीएआर – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर, भुवनेश्वर डॉ सरोज कुमार स्वैन
उत्कृष्ट संस्थान गोविन्द वल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर डॉ. एम. एस. चौहान, कुलपति
किसान सहकारी समितियां
उत्कृष्ट किसान सहकारी समितियां ओडिशा राज्य सहकारी बैंक – भुवनेश्वर, ओडिशा श्री संजीव चड्ढा, चेयरमैन
उत्कृष्ट किसान सहकारी समितियां प्राइमरी एग्रिकल्चर क्रेडिट सोसाइटी – सिक्का, पश्चिम चंपारण, बिहार श्री श्री संजीव कुमार पाण्डेय, चेयरमैन
उत्कृष्ट किसान सहकारी समितियां रंगपुर ग्रुप दुध उत्पादक सहकारी मंडली – रंगपुर, गुजरात श्री राम सिंह राठवा, चेयरमैन
उत्कृष्ट किसान सहकारी समितियां मुंबई जिल्हा मचीमार मध्यवर्ती सहकारी संघ लिमिटेड – महाराष्ट्र श्री रामदास संधे, चेयरमैन
व्यक्तिगत किसान
उत्कृष्ट नवोन्मेषी किसान गाँव और पोस्ट: खेड़ा श्री सुखवीर सिंह
जिला – अमरोहा (उ0प्र0)
उत्कृष्ट नवोन्मेषी किसान ग्राम: लाडरी, पी.एस. केओटी, श्री शंकर झा
जिला: दरभंगा (बिहार)
उत्कृष्ट नवोन्मेषी किसान ग्राम: मंडलखान, तहसील एवं श्री शरद भांडावत
जिला – सजापुर (म.प्र.)
उत्कृष्ट नवोन्मेषी किसान गाँव: बोडादारो श्रीमती जयंती समद
ब्लॉक: चक्रधरपुर,
पश्चिम सिंहभूम, झारखंड
उत्कृष्ट नवोन्मेषी किसान ग्राम – हीरानार (पटेलपारा) श्रीमती कमला अतामी
जिला: दंतेवाड़ा, (छत्तीसगढ़)
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
उत्कृष्ट राज्य कृषि विभाग सचिव कर्नाटक
उत्कृष्ट एनई राज्य कृषि विभाग मिज़ोरम
उत्कृष्ट केंद्रशासित प्रदेश कृषि विभाग लद्दाख़

About Manish Mathur