नई दिल्ली, 24 सितंबर 2022 : TRANSSION इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO Mobile ने अपनी POVA सीरीज को और मजबूत करते हुए एक और परफॉर्मेंस ओरिएंटिड 5G डिवाइस TECNO POVA Neo 5G को लॉन्च किया है। डिजिटल सेवी जनरेशन जेड उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में मल्टीपल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से अधिक डेटा कंज्यूम होता है। उपभोक्ता ऐसे में मजबूत परफॉर्मेंस के साथ ज्यादा मैमोरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में TECNO POVA Neo 5G MediaTek Dimensity 810 6nm 5G प्रोसेसर और ऑक्टा कोर Arm Cortex-A76 CPU के साथ 13 5G बैंड सपोर्ट करता है जिससे बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस मिलता है।
ग्राहकों की इन्ही जरूरतों को देखते हुए TECNO ने नया POVA NEO 5G स्मार्टफोन अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 6.8″ FHD+Dot इन डिस्प्ले के साथ 6000mAh बैटरी, 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। अपने सेगमेंट में यह स्मार्टफोन बेस्ट डिजाइन, पावर, कैमरा और डिस्प्ले ऑफर करता है।फोन की बैटरी अधिकतम सुरक्षा का आश्वासन देती है क्योंकि यह STS सुरक्षित तकनीक के साथ आती है। स्मार्टफोन के अत्याधुनिक इस्तेमाल के दौरान भी बिना शर्त पावर बैकअप के लिए टेक्नो एआई बैटरी लैब के इनपुट द्वारा अनुकूलित है। 120Hz डिस्प्ले और 6.8″FHD+Dot इन डिस्प्ले में आपको ट्रू लाइफ विजुअल्स मिलते हैं। कंपनी ने इस फोन को दो एलीगेंट कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। ये कलर स्प्रिन्ट ब्लू और सैफायर ब्लैक है।
TECNO Mobile India, के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने POVA सीरीज में एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के अवसर पर कहा, “स्मार्टफोन सेगमेंट में 5G टेक्नोलॉजी सबसे आगे है। 2022 में 5G डिवाइसों में सबसे अधिक ग्रोथ देखी गई है। इंडस्ट्री एनालिस्ट के मुताबिक 5G इंडस्ट्री H1 2021 की तुलना में H1 2022 में 198% की वृद्धि हुई है, जिसमें 5G डिवाइसेस का बड़ा हिस्सा है। ऐसे में POVA Neo 5G स्मार्टफोन बेस्ट इन क्लास हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर कैपेबिलिटी के साथ आता है। गेम इंजन टेक्नोलॉजी के की वजह से इसमें अल्टीमेट मोबाइल गेमिंग और मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलता है। भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा 5जी स्मार्टफोन मार्केट है और यहां 5जी की काफी मांग है। इसे पूरा करने के लिए हम POVA प्रॉडक्ट लाइन में अपने 5G स्मार्टफोन की संख्या को बढ़ा रहे हैं।”
15,499 रुपये की कीमत पर POVA Neo 5G की प्री-बुकिंग आज से आपके नजदीकी रिटेल स्टोर पर शुरू हो रही है। इसकी बिक्री 26 सितंबर 2022 से शुरू होगी।
TECNO POVA Neo 5G की खास बातें:
बेहतर परफॉर्मेंस अपग्रेड
POVA Neo 5G में 2.4GHz, ऑक्टा कोर एआरएम कोर्टेक्स-A76 CPU मिलता है जो 13 बैंड्स 5 सपोर्ट के साथ फ्लैगशिप लेवल एक्सपीरियंस देता है। नेक्स्ट जनरेशन 5G इस फोन में आपको बेहतर स्पीड, पावर, कैमरा, डिस्प्ले और बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। डायमेंसिटी 810 5G SoC सपोर्ट ड्यूल कैरियर एग्रीग्रेशन बेहतर कवरेज देती है। फोन में मौजूद हाइपरइंजन 2.0 हैवी गेम्स के दौरान Arm Mali-G57 GPU के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।
6000mAh की पावरफुल बैटरी
POVA Neo 5G में आपको एक महीने से ज्यादा का स्टैंडबाय बैकअप मिलता है। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिल रही है जो एसटीएस सेफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके साथ आपको 18W इन बॉक्स टाइप सी क्विक चार्जर मिल रहा है। 19 मिनट के चार्ज में आपको इसमें 4.5 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक मिलता है।
50MP का हाई रिजॉल्यूशन कैमरा
अलग-अलग लाइट कंडीशन में फोटो क्लिक करने के लिए POVA Neo 5G में 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में मौजूद 50MP का कैमरा बड़े F1.6 अपर्चर PDAF के साथ आता है। इसका लो लाइट सुपर नाइट मोड, ब्लर स्पेसिफिक पोर्टेट मोड, प्रोफेशनल वीडियो जैसे वीडियो बोके, 2K वीडियो मोड परफेक्ट क्वॉलिटी में इमेज क्लिक करते हैं।
स्मूथ स्मार्टफोन एक्सपीरियंस
फोन में 6.8″ Full HD+ डेजलिंग डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसके अतिरिक्त, मीडिया स्ट्रीमिंग के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा वाइडवाइन L1 आपको POVA Neo 5G पर 1080P सामग्री स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। यह पैंथर गेम इंजन से लैस है, जिसमें फ्रेम रेट, इमेज क्वॉलिटी ऑप्टिमाइजेशन जैसी कई अन्य गेमिंग सुविधाएं शामिल हैं।
बड़ी स्टोरेज और बेहतर परफॉर्मेंस
POVA Neo 5G में 7GB कस्टमाइजेबल रैम है, जो 43% औसत ऐप स्टार्टअप स्पीड को बढ़ देती है। फोन में eMCP 128GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे डेडिकेटिड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। POVA Neo 5G में RAM और ROM दोनों बड़ी मात्रा में मिलती हैं।