Editor- Manish Mathur
1 सितंबर 2022: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हजारों की संख्या में घुमंतु, अर्ध घुमंतु ,विमुक्त जाति एवं कच्ची बस्ती के नागरिकों ने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा नौ वर्ष से एक ही स्थान पर बसी बस्तियों को पट्टे देने की घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए अपनी अन्य समस्याओं के हल के लिए हुंकार भरी.
घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित घुमंतू महा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के तरेपन घुमंतू जातियों के पंच पटेल तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों ने भाग लिया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, घुमंतू बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी , जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम सांसी आदी उपस्थित हुए.
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा घुमंतू तथा कच्ची बस्ती के गरीब नागरिकों के हित में योजनाएं बनाती रही है और उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा गरीब तबके के हित के लिए संघर्षरत रहे हैं और आगे भी घुमंतू तथा कच्ची बस्ती के गरीब नागरिकों के लिए उनकी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर इस दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश देंगें
घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आना तय था लेकिन जयपुर पहुंचने में विलंब के कारण वह नहीं आ पाए .
सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम सात बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में लगभग सत्ताइस हजार नागरिकों ने भाग लिया.
रतन नाथ कालबेलिया ने मुख्यमंत्री का घुमंतू तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों के हित में किए गए कार्यों का धन्यवाद देते हुए प्रशासन के अधिकारियों को चेताया कि वह अब घुमंतू तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों के अधिकारों का हनन करना बंद कर दें और उनके उत्थान में सहयोग करें वरना समाज जा चुका हैं और घुमंतु जातियों तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उग्र कार्रवाई प्रदेशभर से एक लाख घुमंतू, अर्ध घुमंतु, विमुक्त जातियों तथा कच्ची बस्ती के नागरिकों के साथ राजधानी आक्रोश रैली आयोजित करेंगे.
घुमंतु, अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति संयुक्त मोर्चा के मंच से भोपा नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम नायक, ढोली भांड समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामराज ढोली , सचिव ललित राणा, घुमंतू जाति के राष्ट्रीय संत जगदीश महाराज, सांसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह , उगमा राम जंगलिया, गीता बागरिया ,सरवन सपेरा, नूर बाई कलंदर ,पूरण नाथ, तथा अन्य घुमंतू जाति तथा कच्ची बस्ती के पंच पटेलों एवं नेताओं ने संबोधित किया.