नई दिल्ली, 2 सितंबर 2022 – भारतीय समूह वेदांता लिमिटेड ने डिस्टेंस रनिंग को प्रोत्साहन देते हुए प्रोकैम इंटरनेशनल द्वारा प्रचारित दुनिया की प्रतिष्ठित ‘दिल्ली हाफ मैराथन’ के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में पांच साल का करार किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स एलीट लेबल रेस को अब ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही प्राकृतिक संसाधन में प्रमुख यह कंपनी मुंबई मैराथन और बेंगलुरु मैराथन के लिए भी सोशल कनेक्ट पार्टनर रहेगी।
अपने बिजनेस के कामकाज में एक स्थायी भविष्य के लिए परिवर्तन लाने के साथ समाज को वापस लौटाने की वेदांता की प्रतिबद्धता इसके मूल का एक हिस्सा रही है।
वेदांता की प्रमुख सामाजिक पहल एक आधुनिक आंगनवाड़ी कार्यक्रम ‘नंद घर’ देश भर में महिलाओं और बच्चों के जीवन को तेजी से बदल रहा है। देश से कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से, वेदांता का #RunForZeroHunger एक जन आंदोलन है जो यह सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता पैदा करता है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन परिवर्तन का उत्प्रेरक रही है। यह आयोजन पांच प्रमुख स्तंभों पर आधारित है – स्वास्थ्य और फिटनेस, सांप्रदायिक सद्भाव, परोपकार, भारतीय एथलेटिक्स को बढ़ावा और मेजबान शहर दिल्ली के गौरव में चार चांद लगाना। यह मैराथन इन पांचों पैमानों पर खरी उतरती आई है। चाहे वह सक्रिय जीवन शैली को प्रोत्साहित करना हो, महिला सशक्तिकरण हो, दौड़ने के लिए पूरे इको सिस्टम का उपयोग करना हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व और सराहना पाने वाले भारतीय मध्यम और लंबी दूरी के धावकों के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड तैयार करना हो। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन परोपकार और समावेशिता के लिए सबसे बड़े स्पोर्ट्स प्लेटफार्म में से एक है जो बड़े पैमाने पर समुदायों को जोड़ता है।
वेदांता और दिल्ली हाफ मैराथन का यह नया जुड़ाव परिवर्तन और सकारात्मक प्रभाव लाने की क्षमता को और बढ़ाएगा।
वेदांता लिमिटेड की नॉन–एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए भागीदार बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारत के उत्थान में मजबूत और स्वस्थ देशवासियों की भागीदारी जरूरी है। प्रतिष्ठित मैराथन सामाजिक प्रभाव को उत्प्रेरित करने के लिए साथ आ रहे समाज का जश्न मनाती है। कुपोषण मुक्त भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हमारे नंद घर देश भर में 7 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन को प्रभावित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को #RunForZeroHunger – Together we can make it happen के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
पिछले 5 वर्षों में, वेदांता ने अपनी विभिन्न सामाजिक प्रभाव पहलों के माध्यम से देश के करीब 1300 गांवों में लगभग 42.3 मिलियन लोगों के जीवन को छुआ है, इस दौरान भारत में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। वेदांता की परोपकारी शाखा अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने एक सतत और समावेशी विकास मॉडल के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को मजबूत करने के लिए अगले 5 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपए लगाने का वादा किया है।
प्रोकैम इंटरनेशनल के प्रमोटर अनिल और विवेक सिंह ने कहाः ‘दिल्ली हाफ मैराथन के लिए हमारे टाइटल प्रायोजक के रूप में वेदांता के शामिल होने का स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। प्राकृतिक संसाधनों के प्रमुख समूह ने हमारे देश के खेल परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने के लिए डिस्टेंस रनिंग को चुना है। वेदांता ने सामाजिक पहलों में सबसे आगे रहते हुए हमारे राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। अब खेल को शामिल करने के साथ, हम बदलाव के अग्रदूत के रूप में इस आयोजन की विरासत को मजबूत करना जारी रखेंगे।’
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का 17 वां संस्करण 16 अक्टूबर 2022 को भारत की राजधानी में आयोजित होगा। इस आयोजन को प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी और शुक्रवार, 2 सितंबर 2022 से फिजिकल और वर्चुअल दोनों दौड़ के लिए पंजीकरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया vedantadelhihalfmarathon. procam.in पर लॉग इन करें।