मुंबई, 02 सितंबर, 2022- येस बैंक ने अपने नॉन-रेजीडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (एनआरई) सावधि जमा पर ब्याज दरों को 50 से 75 आधार अंकों तक संशोधित किया है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इन्क्रीमेंटल फंड फ्लो में सहायता के लिए हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार है। बैंक ने फॉरेन करेंसी नॉन-रेजीडेंट (एफसीएनआर) जमाराशियों पर अपनी उच्चतम ब्याज दर में 20 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे एनआरआई ग्राहक अपने सावधि जमा पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
12 महीने से 18 महीने से कम की अवधि के लिए एनआरई सावधि जमा दर को संशोधित कर 7.01 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया गया है। इसी तरह, 18 महीने से अधिक की अवधि के लिए दर को संशोधित कर 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया गया है। ये संशोधित दरें 5 करोड़ रुपए से कम राशि की जमा पर लागू हैं। इसके अलावा, बैंक 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि के लिएयूएसडी एफसीएनआर जमा पर 4.05 प्रतिशत प्रति वर्ष की अधिकतम दर और 24 महीने से 36 महीने से कम की अवधि के लिए 4.25 फीसदी प्रति वर्ष की दर भी दे रहा है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री प्रशांत कुमार, एमडी और सीईओ, येस बैंक ने कहा, ‘‘येस बैंक में हम इनोवेशन के साथ-साथ अपने ग्राहकों को हमेशा केंद्र में रखते हैं और यही विजन हमारी बैंकिंग पहल के मूल में रहा है। हम सभी सेगमेंट में अपने सभी ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लाभ प्रदान करने का लगातार प्रयास करते हैं। विदेशी मुद्रा प्रवाह को आकर्षित करने के लिए आरबीआई द्वारा हाल ही में घोषित छूट ने हमें अपने एनआरई और एफसीएनआर सावधि जमा प्रोडक्ट पर ब्याज दरों में वृद्धि करने की अनुमति दी है, इस प्रकार हमने अपने ग्राहकों को लाभ प्रदान किया है। यह पहल ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए हाल के दिनों में बैंक द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के अनुरूप है, जो हमें येस बैंक के खुदरा पोर्टफोलियो में और विविधता लाने और विकसित करने की सुविधा देता है।’’
एनआरई सावधि जमा और एफसीएनआर जमाराशियों की प्रमुख विशेषताओं को दर्शाने वाले विवरण इस प्रकार हैं-
Parameters | Features (NRE Fixed Deposits) | Features (FCNR) |
Fixed deposit amount | Min.: INR 10,000 | Min.: 1000 units of foreign currency |
Tenure | 1 year to 10 years | 1 year to 5 years |
Taxation &Repatriability | Exempt from taxes in India & Freely repatriable | Exempt from taxes in India & Freely repatriable |
एनआरई सावधि जमा बुक करने के लिए, ग्राहक येस बैंक के डिजिटल बैंकिंग चैनलों जैसे येस ऑनलाइन (नेट बैंकिंग), येस मोबाइल (मोबाइल बैंकिंग) या येस रोबोट (पर्सनल बैंकिंग चैटबॉट) पर जा सकते हैं या येस बैंक की निकटतम शाखा में जा सकते हैं, यदि वे भारत में हैं। या इस ई-मेल आईडी पर लिखें (एनआरआई लेनदेन अनुरोधों के लिए समर्पित ईमेल आईडी)- gib@yesbank.in
इसी तरह, एफसीएनआर जमा को येस ऑनलाइन (नेट बैंकिंग) के माध्यम से बुक किया जा सकता है या ग्राहक येस बैंक की निकटतम शाखा में जा सकते हैं यदि वे भारत में हैं या लिखें- gib@yesbank.in