Editor- Manish Mathur
11 अक्टूबर 2022: विश्व डाक दिवस राष्ट्रीय डाक सप्ताह की शुरुआत विश्व डाक दिवस से की जाती है जो प्रतिवर्ष विश्व डाक संघ (यु.पी.यु.) के स्थापना दिवस 09 अक्टूबर के दिन भारत सहित सभी सदस्य देशों के द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस की थीम “Post for Planet है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य आमजन की दिनचर्या एवं व्यवसाय के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास में डाक विभाग की भूमिका का व्यापक सन्देश प्रसारित किया जाना है।
10 अक्टूबर: वित्तीय सशक्तिकरण दिवस राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले में वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जिसमे डाकघर बचत बैंक खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता एवं डाक जीवन बीमा पॉलिसी एवं अन्य बचत योजनाओं से सम्बंधित मेलो/शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों, अभिकर्ताओं, ग्रामीण डाक सेवकों एवं विभागीय कर्मचारियों के
लिए डाकघर बचत बैंक से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जायेगा। 11 अक्टूबर: फिलेटली दिवस 11 अक्टूबर को फिलेटली दिवस पर राजस्थान डाक परिमंडल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा जिसके तहत फिलेटली प्रश्नोत्तरी, फिलेटली सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर आम जन को डाक टिकटों के
संग्रह को एक अभिरुचि के रूप में अपनाने हेतु एक सन्देश प्रसारित किया जाएगा। साथ ही साथ फिलेटली दिवस पर ढाई- आखर एवं स्पर्श योजना के अभियान का आमजन में प्रचार प्रसार किया जायेगा। 12 अक्टूबर: मेल्स एवं पार्सल दिवस 12 अक्टूबर को मेल्स एवं पार्सल दिवस पर राजस्थान डाक परिमंडल में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया
जायेगा। जिसमे ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग द्वारा ई-कॉमर्स एवं तकनीकी क्षेत्र में लाये गए नये नवाचारों से अवगत करवाया जायेगा। 13 अक्टूबर: अन्त्योदय दिवस
इसी क्रम में 13 अक्टूबर को अन्त्योदय दिवस पर कच्ची बस्तियों, पहाड़ी क्षेत्रों एवं सुदूर प्रदेशों में आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिससे इन दुर्गम स्थानों में रहने वाले आम जन को भी आधार सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही साथ डाक विभाग द्वारा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा सुकन्या समृधि
खाता, आधार से भुगतान, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पेंशन
आदि की जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा।
बाइट: अनुब्रता दास, निदेशक (मु), डाक सेवाएं, राजस्थान परिमंडल
भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मंडल की ओर से आज भारतीय डाक दिवस के अवसर पर एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व जयपुर नगर मंडल की अधीक्षक डाकघर श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने किया यह मशाल जुलूस स्टेचू सर्किल से शुरू होकर राज मंदिर सिनेमा पांच बत्ती होते हुए जयपुर जीपीओ में समाप्त हुई मशाल जुलूस का उद्देश्य हां आम नागरिकों के बीच भारतीय डाक योजनाओं का प्रचार करना मशाल जुलूस के माध्यम से डाक विभाग के कर्मचारियों ने डाक विभाग के कर्मचारियों ने सुकन्या समृद्धि खाता योजना डाक बीमा अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित फिलेटली उत्पाद एवं मेल सेवाओं का प्रचार प्रसार किया साथ ही आम जनता से रूबरू होने का कार्य भी किया इस तरह से पूरे वीक भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मंडल 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है