Editor- Manish Mathur
जयपुर, 17 अक्टूबर 2022: गुलाबी नगरी के रैंप पर 30 देशों की सुपर सेलिब्रिटी मॉडल्स ने पहले संस्कृति के रंग बिखेरे और फिर क्राउन जीतने की कोशिश की। ये संगम जयपुर में वर्षों बाद देखने को मिला, जब कई देशों के रंग बिखरे।
नजारा था शनिवार को सीकर रोड स्थित मिरेकल रिजॉर्ट में रूबरू ग्रुप की ओर से मिस सुपर माडल वर्ल्ड वाइड-2022 का, जिसमें करीब 30 देश रसिया, मेक्सिको, कजाकिस्तान, ब्राजील, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, फिलीपींस, टर्की, म्यांमार आदि की सुपर मॉडल्स रैंप वॉक की और फैशन की बानगी दर्शाई। इस मौके पर इंटरनेशनल फैशन और स्टाइल जयपुर में देखने को मिला। प्रियंकाज इवेंट की डायरेक्टर प्रियंका नितिन दुबे ने बताया, कल्चरल एक्सचेंज करना पेजेंट का मोटिव था।
तीन चरणों में हुआ ईवेंट:
पेजेंट को तीन चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें इंटरनेशनल फैशन, डिजाइन और कल्चर के साथ इंडिया के पारंपरिक ड्रेसेस देखने को मिली।