Piramal Pharma Solutions Logo (PRNewsfoto/Piramal Pharma Solutions)

पीरामल फार्मा ने वित्त वर्ष 21-22 की अपनी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की, संपोषीय पद्धतियों को एकीकृत करने की गति को तेज करने अपने ईएसजी प्रयासों को बताया

मुंबई, अक्टूबर 11, 2022: पीरामल फार्मा लिमिटेड (पीपीएल) ने पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन संबंधी (ईएसजी) मापदंडों पर अपने प्रदर्शन की झलक प्रस्तुत करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 की अपनी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट आज जारी की। रिपोर्ट में तीनों व्यवसायों को शामिल करते हुए स्थायी संचालन के माध्यम से पीपीएल की जिम्मेदार विकास आकांक्षाओं पर प्रकाश डाला गया है। ये तीन व्यवसाय – कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ), कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (सीएचजी) और इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर (आईसीएच), भारत, यूनाइटेड किंगडम (यूके), और यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) में हैं।

यह रिपोर्ट कंपनी के उद्देश्य और दृष्टि पर केंद्रित है जो जिम्मेदार संचालन, हितधारक केंद्रितता, व्यापार लचीलापन, और गुणवत्ता और उत्कृष्टता के चार स्तंभों पर निर्मित ईएसजी रणनीतिक और परिचालन ढांचे को रेखांकित करती है। इस ढांचे द्वारा निर्देशित, कंपनी अपने पर्यावरणीय फुटप्रिंट को कम करने, स्थानीय समुदायों की सेवा करने, सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक कार्यस्थल प्रदान करने, नैतिक व्यावसायिक पद्धतियों को चलाने और ग्राहकों एवं आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर अधिक स्थायी मूल्य श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीरामल एंटरप्राइजेज की कार्यकारी निदेशक और पीरामल फार्मा लिमिटेड की चेयरपर्सन, नंदिनी पीरामल कहती हैं, “पीरामल ने हमेशा अपने सभी परिचालनों में स्थिरतापूर्ण पद्धतियों को अपने केंद्र में रखा है। हम अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण और ऊर्जा संरक्षण, जलवायु परिवर्तन प्रबंधन, विविध कार्यबल में वृद्धि, और स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्रों में अपनी सीएसआर पहल के प्रति निरंतर उच्च प्रतिबद्धता के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह ‘डूइंग वेल एंड डूइंग गुड’ के हमारे कॉर्पोरेट उद्देश्य के अनुरूप है। मूल कंपनी से पिरामल फार्मा लिमिटेड के डिमर्जर के साथ, हमारा मानना है कि हम एक जिम्मेदार, जवाबदेह और पारदर्शी संगठन के रूप में उभरने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं, जो मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करते हुए ग्रह की रक्षा प्रति भी सजग है।”

ग्लोबल फार्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीटर डीयॉन्ग ने कहा, “हमारा विकास पथ जिम्मेदार व्यावसायिक सिद्धांतों द्वारा निर्देशित है। हमने एक मजबूत ईएसजी ढांचे के आधार पर संरचित दृष्टिकोण अपनाया है और हमारे स्थिरता प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करने और लक्ष्यों पर हमारे प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए एक ‘स्थिरता और जोखिम’ प्रबंधन समिति का गठन किया है। हमारी दूसरी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट इस यात्रा की प्रगति की अभिव्यक्ति है और हमारे हितधारकों को हमारे ईएसजी प्रदर्शन के बारे में पारदर्शी दृष्टिकोण प्रदान करती है। हम अपने पर्यावरण फुटप्रिंट को कम करने के लिए अपने परिचालन में स्थायी पद्धतियों का विस्तार करने के लिए विवेकपूर्ण निवेश करना जारी रखेंगे, और अपने लोगों और समुदायों को हरे-भरे कल और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सशक्त बनाएंगे।”

यह रिपोर्ट हमारे हितधारकों के साथ हमारे स्थिरता प्रदर्शन और लक्ष्यों को साझा करने के पीपीएल के इरादे को प्रदर्शित करती है। इसके लिए, कंपनी ने सीडीपी जलवायु परिवर्तन और जल सुरक्षा खुलासे का भी जवाब दिया। इसके अलावा, कंपनी विभिन्न व्यावसायिक पहलुओं पर अपने ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ जुड़कर मूल्य श्रृंखला-आधारित स्थिरता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें ईएसजी से संबंधित पहलू भी शामिल हैं। पीपीएल, फार्मास्युटिकल सप्लाई चेन इनिशिएटिव (पीएससीआई) का भी सदस्य है।
पीपीएल सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट वित्त वर्ष’21-22 के महत्वपूर्ण बिंदु
पर्यावरण
• कोयले को बायो-ब्रिकेट से बदलने, सोलर रूफ पैनल लगाने और जलविद्युत शक्ति का उपयोग करके अक्षय ऊर्जा के उपयोग में वृद्धि
• नाइट्रोजन कंबलिंग, कुशल गैस स्क्रबिंग सिस्टम, मल्टीस्टेज कंडेनसर, बैग फिल्टर, और इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर सहित प्रक्रिया नियंत्रण और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके नियंत्रित उत्सर्जन
• सभी स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम कार्यान्वित; पीपीएल की विनिर्माण सुविधाओं में वर्तमान में 82,000 से अधिक पेड़ हैं
• ऊर्जा दक्षता और ग्रीनहाउस गैसों में कमी के लिए प्रौद्योगिकी अवशोषण को बढ़ावा देना
सामाजिक
• निदेशक मंडल में 30% महिला प्रतिनिधि
• सीएसआर के माध्यम से अब तक 113 मिलियन लाभार्थी प्रभावित हुए हैं
• वित्त वर्ष’21–22 में शून्य मृत्यु
• वित्त वर्ष 2011-22 में पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा (ईएचएस) प्रशिक्षण के लिए समर्पित 7,834 घंटे
शासन
• चेयरपर्सन की अध्यक्षता में स्थिरता और जोखिम प्रबंधन समिति का गठन किया, जो स्थिरता प्रयासों पर प्रबंधन का मार्गदर्शन करती है
• वित्त वर्ष 2011-12 से वित्त वर्ष 2011-22 तक 269 नियामक निरीक्षण और 1,377 ग्राहक ऑडिट को मंजूरी दी। शून्य आधिकारिक कार्रवाइयां संकेतित (ओएआईएस)
• ईएसजी परिप्रेक्ष्य से प्रमुख भौतिक पहलुओं की पहचान करने के लिए भौतिकता मूल्यांकन आयोजित किया और ईएसजी रणनीति ढांचा विकसित किया

पीपीएल का रणनीतिक ईएसजी ढाँचा
वित्त वर्ष 2011-22 के दौरान, कंपनी ने एक ईएसजी ढांचा विकसित किया। इस ढांचे में 12 फोकस क्षेत्र हैं, जो पीपीएल की रणनीतिक और परिचालन अनिवार्यताओं का मार्गदर्शन करते हैं। इस वर्ष, पीपीएल ने अपनी ईएसजी यात्रा के अगले चरण के रूप में अपने ईएसजी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशिष्ट उद्देश्य लक्ष्य और समयसीमा तय की।

About Manish Mathur