वड़ोदरा, 27 अक्टूबर, 2022ः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के अग्रणी ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में रु 63.97 करोड़ के राजस्व के साथ अब तक की अधिकतम 90 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 33.51 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग के साथ वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितम्बर 2022) के वित्तीय परिणामों में सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं।
वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत में ऑटोमोबाल उद्योग में लगातार बदलाव आ रहे हैं, लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख कर रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते भी ई-मोबिलिटी की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। हमारे सशक्त प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मौजूदगी के साथ लगातार अच्छा परफोर्मेन्स दे रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के हममें बढ़ते भरोसे की पुष्टि करता है। त्योहारों के सीज़न की शुरूआत के साथ बाज़ार में अच्छी मांग के चलते, हमने इस तिमाही तथा वित्तीय वर्ष 23 के अर्द्धवर्ष में भी अब तक का अधिकतम राजस्व दर्ज किया है। अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए हमने देशी-विदेशी बाज़ारों में अपना विस्तार किया है। बाज़ार के मौजूंदा संवेग तथा इलेक्ट्रिक वाहनों, खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।’’
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 की अर्द्धवर्ष में अब तक का अधिकतम राजस्व दर्ज किया है। बाज़ार में लगातार विस्तार के साथ कंपनी ने वित्तीय वर्ष के अर्द्धवर्ष में रु 118.69 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 45.05 करोड़ था। इस दृष्टि से कंपनी ने 164 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 8,448 युनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे हैं, और रु 2.5 करोड़ का पीएटी (कर के बाद मुनाफ़ा) दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.61 करोड़ था।
लोकप्रिय दोपहिया वाहनों की अच्छी मांग के चलते वित्तीय वर्ष 23 के पहले अर्द्धवर्ष में कंपनी ने 16715 युनिट्स की बिक्री के साथ 127 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पहले अर्द्धवर्ष में कर के बाद मुनाफ़ा रु 4.56 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में रु 2.33 करोड़ था।
वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के बारे में: वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड, ब्राण्ड जॉय ई-बाईक के तहत इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेन्ट में अग्रणी ऑटो निर्माता कंपनी है। यह अपने ब्राण्ड व्योम इनोवेशन्स के माध्यम से होम अप्लायन्स बाज़ार की ज़रूरतों को भी पूरा करता है। इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के क्षेत्र में बीएसई पर पहली सूचीबद्ध कंपनी होने के नाते, यह मुख्य रूप से भारत के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेन्ट को बढ़ावा देने तथा परिवहन के स्वच्छ एवं हरित विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है, जो पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव ला सकें। जॉय ई-बाईक्स के माध्यम से कंपनी ईंधन पर चलने वाले पारम्परिक वाहनों का हरित विकल्प उपलब्ध कराती है। वहीं दूसरी ओर व्योम इनोवेशन्स उपभोक्ताओं के लिए उर्जा प्रभावी होम अप्लायन्सेज़ पेश करती है, इसका उद्देश्य भी हरित प्रणाली को बढ़ावा देना ही है। कंपनी का फुटप्रिन्ट भारत के 25 प्रमुख शहरों में फैला है और यह देश भर में अपने विस्तार के लिए तत्पर है।